Ghaziabad News : छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के रहस्यमयी मामले में अब एक महिला ने सनसनीखेज दावा करते हुए नया मोड़ ला दिया है। महिला का कहना है कि उसकी बहन वर्ष 2019 से लापता है और इसके पीछे बदर अख्तर सिद्दीकी नाम का व्यक्ति ज़िम्मेदार है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बहन ट्रैवल एंड टूरिज्म की पढ़ाई कर रही थी, उसी दौरान उसकी जान-पहचान बदर से हुई। यहीं से कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया।
महिला का कहना है कि बदर ने उसकी बहन का इस कदर ब्रेनवॉश कर दिया कि वह अपने ही परिवार से कटने लगी। न तो वह बात करती थी और न ही घर में किसी से मेल-जोल रखती थी। कुछ समय बाद परिजनों ने उसे जबरन घर वापस लाया, लेकिन वह रह-रहकर असहज व्यवहार करने लगी। महिला ने बताया कि उसकी बहन कहती थी – “मैं घर नहीं रह सकती, आप लोग मुझे मार डालोगे।” उसे शक था कि यह सब बदर ने उसके दिमाग में भर दिया था।
बहन ने छोड़ दिया था पूजा पाठ
उसने आगे बताया कि बदर सिद्दीकी उसे किसी तांत्रिक की तरह झाड़-फूंक और चमत्कारी पानी-चावल देता था, और बहन को यकीन दिला चुका था कि वह उसे दुबई ले जाकर मॉडलिंग कराएगा। यही नहीं, बहन ने पूजा-पाठ करना छोड़ दिया था और पूरी तरह बदल चुकी थी। 24 अक्टूबर 2019 को वह फिर से घर से चली गई और उसके बाद से आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है।
यह भी पढ़ें : कौन है छांगुर की गर्लफ्रेंड, अपनी दिलरुबा के लिए ‘जिहादी’…
न कॉल आई, न कोई मैसेज। महिला का दावा है कि बदर ने न केवल उसकी बहन को गायब किया, बल्कि दिल्ली की एक अन्य लड़की को भी इसी तरह अपने जाल में फंसाया है। अब पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि बदर अख्तर सिद्दीकी को गिरफ्तार किया जाए और छांगुर के असली नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए।