Ghaziabad Panchsheel Wellington Society : गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है,जहां क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित पंचशील वेलिंगटन सोसायटी में उर्दू पढ़ाने जा रहे कारी से जय श्री राम बोलने से मना करने पर बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शिकायतकर्ता कारी मोहम्मद आलमगीर ने बताया कि वह शाहबेरी में रहते हैं। वह पंचशील वेलिंगटन सोसायटी की 16वीं मंजिल पर उर्दू पढ़ाने जाते हैं। 23 अक्टूबर को शाम 6 बजे जब वह सोसायटी पहुंचे और 16वीं मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े तो लिफ्ट में मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया और उसे जाने नहीं दिया गया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।
16वीं मंजिल पर युवक को जाने से रोका
लोगों ने जब युवक से सोसायटी में आने का कारण पूछा तो आलमगीर ने उन्हें इसके बारे में बताया तो उनसे जबरन जय श्री राम बोलने को कहा गया, जब उन्होंने जय श्री राम नहीं कहा तो लिफ्ट जब पहली मंजिल पर पहुंची तो उन्हें बाहर निकलने को कहा गया। फिर आलमगीर को 16वीं मंजिल पर उस व्यक्ति से बात करने को कहा गया, जिसके फ्लैट में वह उर्दू पढ़ाने जाता है। आलमगीर ने फोन पर बात कराई, लेकिन उन्हें फिर 16वीं मंजिल पर जाने नहीं दिया गया। दूसरे व्यक्ति ने उन्हें सोसायटी से बाहर जाने की सलाह दी तो आलमगीर वहां से चला गया। मामले को लेकर ACP वेव सिटी लिपि नगाइच ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच की जा रही है।
Delhi Pollution : दिल्ली का बच्चा-बच्चा फूंक रहा सिगरट! जहरीली हुई हवा… और बिगड़ेंगे हालात
क्रॉसिंग रिपब्लिक में पहले भी आ चुके ऐसे मामले
बता दें कि, इससे पहले पिछले दिनों क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में कारोबारी घराने में काम करने वाली नौकरानी के खाने में पेशाब मिलाने का मामला सामने आया था। नौकरानी अपनी गलतियों पर डांटने से नाराज होकर काफी समय से यह हरकत कर रही थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि वह कई बार पूरे परिवार के खाने में पेशाब मिला चुकी है। शांति नगर निवासी आरोपी महिला रीना ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मालिक उस पर नजर रखता था। छोटी-छोटी गलती पर भी वह उसे डांटता था। इससे नाराज होकर उसने खाने में पेशाब मिलाकर उन्हें पिलाना शुरू कर दिया।
Satpal Tanwar: बिश्नोई को लेकर सतपाल तंवर की कड़ी चेतावनी, समय मिलते ही खत्म करेंगे