पूरे हंसराजपुर और नवापुर में 400 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडालों की स्थापना की गई है, जो रोशनी से जगमगाते हुए भक्तों का मन मोह रहे हैं।
पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़
Ghazipur के हंसराजपुर नवापुर में इस साल दुर्गा पूजा खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सप्तमी के दिन, मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की विशेष पूजा की गई। स्थानीय पूजा समिति द्वारा पूरी विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई। पंडालों में जैसे ही पट खोले गए, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर माता के जयकारे सुनाई देने लगे और माहौल भक्तिमय हो गया।
पूरे क्षेत्र में जाम जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन Ghazipur पुलिस और Ghazipur प्रशासन की मुस्तैदी के कारण यातायात व्यवस्थित रहा। कई स्थानों पर पुलिस चौकियों की स्थापना की गई थी ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूजा पंडालों के बाहर भव्य सजावट और रोशनी का खासा आकर्षण था। हर पंडाल में अलग-अलग थीम पर सजावट की गई, जो श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रही थी। पंडालों में दुर्गा सप्तशती के श्लोक, वंदना और स्तुति गूंजती रही, और लोग माता के दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध होकर इंतजार करते नजर आए।
Bahraich : 5 किलो अनाज की चोरी के आरोप में किशोरों को दी तालिबानी सजा
400 से अधिक पंडालों की सजावट
हंसराजपुर नवापुर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। करीब 400 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं। हर पंडाल की सजावट में विशेष ध्यान दिया गया है, जो इस बार का प्रमुख आकर्षण है। गोलू सिंह, विनोद यादव, अमित यादव, सुनील यादव, टिंकू यादव, और अन्य पदाधिकारी आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।