Ghazipur: गाजीपुर के लंका क्षेत्र में स्थित श्याम बार पर शुक्रवार देर शाम आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की जिससे बार में हड़कंप मच गया। आबकारी विभाग ने बार से 16 अंग्रेजी शराब की बोतलें और 19 बीयर की कैन स्कैनिंग के लिए जब्त कीं। छापेमारी के दौरान टीम ने बार मालिक अरुण सिंह और सेल्समैनों से घंटों पूछताछ की। यह कार्रवाई बार में तय कीमत से अधिक वसूली और जीएसटी चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई।
तय सीमा से ज्यादा वसूल रहे दाम
शिकायतों के अनुसार श्याम बार में बीयर और शराब की कीमतें तय सीमा से अधिक वसूली जा रही थीं। 130 रुपये की बीयर कैन 180 रुपये में बेची जा रही थी और शराब के एक पैग की कीमत भी अनुचित रूप से ज्यादा थी। बार मालिक शराब और बीयर गोदामों से न लेकर सीधे दुकानों से लाकर बेचता था। ग्राहकों के विरोध करने पर बार स्टाफ झगड़ा करने पर उतारू हो जाता था। बार मालिक अरुण सिंह खुलेआम कहता था, “इतने ही दामों में बेचूंगा.. जो बिगाड़ना हो बिगाड़ ले।”
जीएसटी चोरी का गंभीर आरोप
बार द्वारा ग्राहकों (Ghazipur News) को दिए जाने वाले बिल फर्जी पाए गए। बिल पर जीएसटी नंबर तो अंकित होता था, लेकिन आइटम पर लगने वाला जीएसटी स्पष्ट नहीं किया जाता, जिससे सरकार को रोजाना राजस्व का नुकसान हो रहा था। इसके अलावा, ग्राहकों द्वारा मांगे गए ब्रांड की बीयर के बजाय दूसरा ब्रांड दिया जाता था, जबकि बिल पर अलग ब्रांड का नाम दर्ज होता था।
यह भी पढ़े: गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में हीट वेव वार्ड तैयार, प्रशासन अलर्ट, बुखार-डायरिया के मरीज बढ़े
आबकारी विभाग की कार्रवाई
शिकायत करने पर बार मालिक अरुण सिंह और उनका स्टाफ ग्राहकों से उलझ जाता था। मालिक का कहना था, “हमारा बार है, हम जितने में चाहें बेचेंगे।” स्टाफ भी इसी अंदाज में ग्राहकों से बात करता था, जिससे बार में तनाव की स्थिति बन जाती थी। सदर आबकारी इंस्पेक्टर चंद्रजीत सिंह ने बताया, “शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई। 16 शराब की बोतलें और 19 बीयर कैन स्कैनिंग के लिए जब्त की गई हैं। बार में नेटवर्क समस्या के कारण बोतलें साथ लाई गईं। जांच पूरी होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” यह छापेमारी बार में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।