Ghazipur : खुद को बताता था पुलिस, महिला को नौकरी के नाम पर लगाया चुना

महिला से नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोपी वीरेंद्र यादव मऊ जिले के खिलवा जमसडा थाना चिरैयाकोट का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करके न्यायालय में पेश किया।

Mau district, Khilwa Jamsada police station Chiraiyakot

Ghazipur : पुलिस की वर्दी लोगों की सुरक्षा के लिए होती है। लेकिन अब कुछ लोग इस वर्दी का गलत इस्तेमाल कर इसे ठगी का धंधा बना रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का है। यहां एक जालसाज ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 2 लाख 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। जालसाज पुलिस की वर्दी पहनकर पीड़िता से मिलता था। उसके खिलाफ पुलिस में पहले से ही धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के दुल्लापुर इलाके का है। पुलिस के मुताबिक पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़ित महिला को ठगा। उसने पुलिस भर्ती के नाम पर उससे 240000 रुपये ऐंठ लिए। जब ​​पीड़िता को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने थाने में शिकायत कर केस दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने एक दिन पहले ही गाजीपुर-मऊ बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया था।

उसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था।

दुल्लहपुर पुलिस के अनुसार 15 सितंबर को एक महिला ने वीरेंद्र नामक युवक पर पुलिस की वर्दी पहनकर पुलिस भर्ती के नाम पर पैसे ठगने का आरोप लगाया था। जिस पर स्थानीय पुलिस ने वीरेंद्र यादव के खिलाफ धारा 419, 420, 406, 504, 506 और 389 के तहत केस दर्ज किया था। इसी केस के आधार पर पुलिस गाजीपुर-मऊ की सीमा सरसेना के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर वीरेंद्र यादव पर पड़ी और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : आसान शब्दों में समझें क्या है वन नेशन-वन इलेक्शन का कॉन्सेप्ट? जानें कैसे होगा लागू 

पुलिस की वर्दी में मिलता था आरोपी

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वीरेंद्र यादव पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को दुल्लहपुर थाने के जलालाबाद पुलिस चौकी का सिपाही बताता था। उसने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर उसके सामने आता था। जिसके बाद जब महिला को उस पर विश्वास हो गया तो उसने उसे नौकरी के नाम पर पैसे दे दिए।

जब कई दिनों तक कुछ नहीं हुआ तो महिला ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद वह महिला को झूठे आश्वासन देकर परेशान करता रहा। जब पीड़िता ने बार-बार उस पर दबाव बनाया तो वह उसे धमकाने लगा और परेशान करने लगा। महिला ने वीरेंद्र यादव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Exit mobile version