डॉक्टर के मुंह से उड़े गुटखे के छींटे तो भड़के MLA बेदीराम, जवाब में ‘साहब’ ने बताई जाति और कर दी ‘गंदीबात’

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक और सीएचसी डॉक्टर के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई दे रही है।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक और सीएचसी डॉक्टर के बीच तीखी नोकझोंक दिखाई दे रही है। दोनों के बीच पहले बहस होती है और कुछ देर के बाद डॉक्टर अपनी कुर्सी से उठकर विधायक से बोले, ‘आपके जैसे बहुत विधायक आए और गए। ‘मुझे काम करना होगा करूंगा वरना इस्तीफा दे दूंगा’। तभी विधायक की नजर डॉक्टर की नेमप्लेट पर पड़ी। विधायक ने कहा यादव हो, इसीलिए गुटका खाकर मरीजों का इलाज करते हो। तुम्हारी शिकायत सीएम योगी से करूंगा।

दरअसल, विधायक बेदीराम दोपहर करीब 12 बजे जखनिया सीएचसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर और वार्डों का निरीक्षण किया। विधायक ने मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की। शिकायतें मिलीं कि मरीजों को अस्पताल से दवाएं नहीं मिल रही हैं और उन्हें बाहर से दवाएं लिखी जाती हैं। अस्पताल की सफाई व्यवस्था भी खराब पाई गई। एक बाल्टी कचरे से भरी होने पर विधायक ने नाराजगी जताई। इसी बीच एक बच्चे ने बताया कि उसे बाहर से दवा लिखवाई गई है। एक व्यक्ति ने शिकायत की कि डॉक्टर ने उससे 500 रुपये लिए हैं।

मरीजों और तीमारदारों की शिकायतों को सुनकर विधायक नाराज हो गए। निरीक्षण के दौरान बेदीराम ने सीएचसी प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र से कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में पूछा। बताया जा रहा है कि तभी प्रभारी मौके पर रजिस्टर में कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज करने लगे। यह देखकर विधायक भड़क गए। उन्होंने कहा कि हाजिरी समय पर लगनी चाहिए, बाद में दिखावा करना ठीक नहीं। विधायक ने आरोप लगाया कि डॉक्टर मुंह में गुटखा भरे हुए थे और जब वे बात कर रहे थे तो उनके कुर्ते पर गुटखे के छींटे पड़ रहे थे। विधायक ने डॉक्टर से कहा कि आप गुटका खाकर अस्पताल आते हो।

डॉक्टर ने विधायक को आंख दिखाई। जिस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा, मैं विधायक हूं, पढ़ा-लिखा आदमी हूं, आप मेरे सामने मुंह में गुटखा भरकर बात करेंगे?। यही आपकी तमीज है?। विधायक की डांट-फटकार से नाराज होकर डॉक्टर योगेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने कई विधायक देखे हैं और वे इस्तीफा भेज देंगे। इसके बाद वे हाथ जोड़कर उठ खड़े हुए और कुर्सी छोड़कर चैंबर से बाहर चले गए। इसबीच कुछ लोगों का कहना है कि डॉक्टर की नेमप्लेट को विधायक ने देखा। उस पर सरनेम यादव लिखा था। जिस पर विधायक ने कहा कि यूपी में अब सपा की नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, जिस पर डॉक्टर और बिफर पड़े। कहा हां मैं यादव समाज से आता हूं। आप मुझे तत्काल सस्पेंड करवा दीजिए। वहीं विधायक ने पूरे प्रकरण को लेकर कहा कि डॉक्टर गुटका खाए हुए थे। मैंने प्रश्न किए, जिसके कारण वह भाग खड़े हुए। विधायक ने कहा कि प्रभारी डॉक्टर को सामने आकर जवाब देना चाहिए था, न कि कुर्सी छोड़कर चले जाना चाहिए था। इस दौरान अस्पताल स्टाफ और सुभासपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद विधायक बेदीराम ने कहा कि उन्होंने बिना पूर्व सूचना के दौरा किया ताकि असली स्थिति सामने आ सके। उन्हें काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी जाती हैं और अस्पताल में गड़बड़ियां चल रही हैं।

Exit mobile version