Ghazipur News : बिहार का सनी दयाल एनकाउंटर में ढेर, लखनऊ बैंक लूट कांड में था शामिल

गाजीपुर जनपद के गहमर थाना क्षेत्र के बारा चौकी इलाके में पुलिस ने बीती रात एक बड़ा एनकाउंटर किया, जिसमें बिहार के मुंगेर जनपद के रहने वाले अपराधी सनी दयाल को ढेर कर दिया।

Ghazipur News

Ghazipur News : गाजीपुर जनपद के गहमर थाना क्षेत्र के बारा चौकी इलाके में पुलिस ने बीती रात एक बड़ा एनकाउंटर किया, जिसमें बिहार के मुंगेर जनपद के रहने वाले अपराधी सनी दयाल को ढेर कर दिया। सनी दयाल पर लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल होने का आरोप था। यह घटना उस वक्त घटी जब पुलिस ने बारा चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया।

अपराधियों ने की पुलिस पर फायरिंग

पुलिस के रुकने का इशारा करने पर बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसके बाद अपराधियों की बाइक पलट गई। बाइक पर सवार एक अपराधी फरार होने में सफल हो गया, जबकि दूसरा अपराधी सनी दयाल घायल हो गया।

एनकाउंटर में हुआ ढेर

पुलिस ने सनी दयाल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान सनी दयाल की मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान, ‘हर घर में पहुंचेगा 24 घंटे शुद्ध पानी..’

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सनी दयाल मुंगेर जनपद का निवासी था और लखनऊ में हुए इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड का आरोपी था। पुलिस ने मौके से ज्वेलरी और नगदी भी बरामद की है, जो लूट के दौरान चोरी की गई बताई जा रही है।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिल

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ गाजीपुर और बिहार में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि, अभी तक इस अपराधी पर कोई इनाम घोषित नहीं किया गया था।

Exit mobile version