Ghazipur News: गाजीपुर के नगसर हाल्ट थाना के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन पर चाकू से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान आरोपी ने पुलिस (Ghazipur) पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।
जानिए क्या है लूट की घटना?
21 अक्टूबर को गाजीपुर (Ghazipur) के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन मनीष पांडेय के साथ लूट हुई थी। मनीष पांडेय उस समय बिक्री का पैसा लेकर बैंक में जमा करने दिलदारनगर जा रहे थे। इसी दौरान तीन लुटेरों ने, जो एक बाइक पर सवार थे, सेल्समैन को रोक लिया और उसे चाकू दिखाकर धमकाया। जब मनीष ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी कमर के पास चाकू से हमला किया और रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। एसपी डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी बिहार तक भाग गए थे। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों – समीर उर्फ इरफान, अरमान और शिवम कुमार की पहचान की।
यह भी पढ़े: यमुना एक्सप्रेसवे पर SUV से मिला 12 किलो सोने से भरा मिठाई का डब्बा, पुलिस रह गई दंग!
मुखबिर की सूचना पर समीर को नगसर हाल्ट थाना और जमानियां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। समीर के पास से लूट के 1.55 लाख रुपए और सेल्समैन का बैग भी बरामद हुआ।
पुलिस पर फायरिंग और मुठभेड़
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी समीर से लूट के अन्य सामान और दस्तावेज बरामद करने के लिए उसे घटनास्थल पर ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने एसआई प्रेमनाथ श्रीवास्तव को धक्का देकर उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली और भागने लगा। भागते हुए उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें समीर के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भदौरा अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने न केवल लूट की वारदात को सुलझाया, बल्कि आरोपी से उसकी पिस्टल भी बरामद कर ली। बाकी दो और लोग इस काम में शामिल थे। पुलिस इन दोनों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है, लेकिन जल्द ही इनको भी पकड़ लिया जाएगा।