विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तवीरों ने बढ़ाया मानवता का हाथ, रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर के 200 शैय्या चिकित्सालय गोराबाजार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Blood Donation Day 2025

Blood Donation Day 2025

Blood Donation Day 2025: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर के 200 शैय्या चिकित्सालय गोराबाजार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) आनंद मिश्रा ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया और इस पुनीत कार्य की प्रेरणा दी।

गाजीपुर रक्तदान शिविर का आयोजन

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रक्तदान जीवनदान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। चिकित्सा महाविद्यालय इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।  साथ ही डॉ. अभिषेक सिंह, सहायक आचार्य, ने अपनी 36वीं बार रक्तदान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में ये खास लोग रहे उपस्थित

इस रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) नीरज पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, ब्लड बैंक चिकित्साधिकारी डॉ. सोनू यादव सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम जनहित में रक्तदान के महत्व को रेखांकित करता है और समाज में स्वास्थ्य व सेवा की भावना को प्रोत्साहित करता है।

ये भी पढ़े: दिल्ली में 30 जून से नई आबकारी नीति लागू, हाई लेवल कमेटी का गठन

Exit mobile version