आगरा ऑनलाइन डेस्क। शहर में लड़कियों का बाइकर्स गैंग ने एक परिवार की नींद हराम कर दी। घर के बाहर मौजूद डॉगी को वह पार कर ले गई। डॉगी गायब होने पर मालिक ने बालुगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो दो बाइक पर दो लड़कियां और 2 लड़के डॉगी ले जाते दिखे। इनसब के बीच डॉगी के मालिक ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तभी चोरनी डॉगी के साथ एक शॉप पर पहुंची। दुकानदार ने डॉगी को पहचान लिया। और तत्काल फोन के जरिए डॉगी के मालिक को बुला लिया। खुद को फंसता देख लड़की ने डॉगी के मालिक से माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की कसम खाई।
नहीं मिली डॉगी सुजगी
बालूगंज के रहने वाले जावेद अली के पास शिट्जू ब्रीड की फीमेल डॉग है। साढ़े तीन साल की फीमेल डॉग का नाम सुजूकी है। वो प्रेग्नेंट है। जावेद ने बताया मंगलवार सुबह नौकर उनके कुत्तों को घुमाने घर से बाहर निकला। मेल डॉग शैतानी कर रहा था। इसलिए उसे घर के अंदर बांधने के लिए नौकर आया। सुजूकी घर के गेट पर खड़ी रही। नौकर जब मेल डॉग को अंदर छोड़कर बाहर निकला तो सुजूकी नहीं थी। पूरे परिवार ने हर तरफ ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली। डॉगी को पालने वाले जावेद अली ने सोशल मीडिया पर डॉगी के लापता होने की सूचना दी।
सीसीटीवी में चोरी करते दिखीं लड़कियां
जावेद ने बताया कि फिर हमने चौकी में जाकर डॉगी की चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उन्हें नगर निगम के कंट्रोल रूम में बुलवाया। वहां कैमरे चेक किए गए तो दो बाइकों पर 2 लड़के और 2 लड़कियां बसई चौकी की तरफ से जाते दिखे। उन्होंने घर के बाहर खड़ी सुजूकी को उठाया और चीलगढ़ चौराहे से छिपीटोला की तरफ चले गए। पुलिस बाइक सवार लड़कियों की तलाश कर रही थी। पर डॉगी का कहीं पता नहीं चल रहा था। जावेद के बच्चे सादिया और रुहान सुजूकी के गायब होने से बहुत उदास हो गए।
फिर ऐसे में मिली डॉगी
पुलिस डॉगी की खोज कर रही थी। उधर जावेद ने डॉगी के खो जाने की खबर सोशल मीडिया पर फोटा के साथ वायरल कर दी। इसबीच जो लड़की डॉगी को उठाकर ले गई, वह शाम को वह रावली मंदिर के पास एक पेट शॉप पर डॉगी को लेकर उसके कपड़े और खाने के सामान खरीदने पहुंची। लड़की के पास जो डॉगी थी, उसे देखकर पेट शॉप संचालक ने उससे सवाल किए। दुकानदार ने कहा कि यह फीमेल डॉग तो खो गई थी। आपको कहां से मिली। लड़की झूठ बोलने लगी कि डॉगी हमारी ही है। हमने बहुत दिनों से इसे पाल रखा है। दुकानदार ने थोड़ा सख्ती से पूछा तो लड़की ने बताया कि हमें एक घर के बाहर घूमती मिली थी। लगा कि आवारा है, इसलिए उठाकर ले आए।
जावेद ने लड़की को किया माफ
दुकान संचालक ने जावेद को फोन कर सूचना दी। फिर बुधवार सुबह लड़की ने दुकानदार के जरिए डॉगी को वापस उसके घर पहुंचा दिया। इस दौरान लड़की ने कहा कि उसे महंगे डॉगी पालने का शौक है। पर पैसे नहीं होने के कारण वह डॉगी को नहीं खरीद सकी। तभी जावेद भाई के डॉगी पर उसकी नजर पड़ी। अपने एक सहेली और दो युवकों के साथ मिलकर डॉगी को उठा लिया। डॉगी के मालिक जॉवेद ने लड़की को माफ कर दिया। साथ ही उसे जल्द से जल्द खुद के पैसे से डॉगी खरीद कर देने की बात कही।