Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा में कार्रवाई के दौरान बवाल हो गया। यहां के एक गांव में सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर युवतियों ने हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस को चेतावनी देते हुए छत से कूद गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने भी मामले में योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है और बुलडोजर चलाने की मांग की है। यह घटना गोंडा के परसापुर के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा में हुई। डीएम के निर्देश पर पुलिस और राजस्व टीम सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान स्थानीय निवासी रघुराज सिंह के परिवार की ओर से विरोध शुरू हो गया।
चेतावनी देकर छत से कूदी महिला
उनकी दो बेटियों- साधना सिंह और एकता सिंह ने हंगामा करते हुए पुलिस टीम पर पत्थर और ईंट फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम ने विरोध किया तो उन्होंने एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद वह छत पर भागने लगी। पुलिस को ट्रॉली न हटाने की चेतावनी देते हुए वह छत से कूद गई। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। घटना के बाद वहां ग्रामीण जुट गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरी घटना पर समाजवादी पार्टी मीडिया ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को सीएम योगी की ही जाति की ठाकुर लड़कियों ने थप्पड़ मारे। उनकी वर्दी फाड़ी गई और गालियां दी गईं। क्या यह सीएम योगी के जातिवादी शासन के अहंकार का नतीजा नहीं है?
ट्वीट में आगे लिखा गया कि सीएम योगी बताएं कि वह इस पर क्या कार्रवाई करेंगे? क्योंकि अगर यह किसी और जाति का मामला होता तो सीएम योगी बुलडोजर चला देते, लेकिन अपनी जाति के मामले में सीएम योगी मामले को दबा देते हैं और पुलिस को बदनाम करते हैं।
यह भी पढ़ें : सरकार ने गठित की 4 सदस्यीय जांच समिति, 7 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने लिखा- यूपी के माननीय मुख्यमंत्री जब दूसरे राज्यों के ‘चुनाव प्रचार’ से फुर्सत पाते हैं तो अपने राज्य का यह वीडियो देखते हैं। जब वह अपने राज्य में नाम कमा रहे हैं तो दूसरे राज्य में नाम कमाने कैसे जा सकते हैं।