गोरखपुर। 22 नवंबर 2024 को मुलायम सिंह यादव की जयंती पर 108 बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। समाज सेवी दुर्गेश मदन यादव के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 108 वर वधु अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों के सात फेरे लेंगे । समाजसेवी दुर्गेश मदन यादव स्वर्गीय श्री उमाशंकर यादव भूतपूर्व प्रधान के पुत्र हैं जो धौसा कौड़ीराम गोरखपुर के मूल रूप से निवासी है। दुर्गेश मदन यादव अपने पिता के स्वर्गवास के बाद से लगातार समाज में अपनी सेवाएं अपने पिता के प्रेरणा से देते रहे। दुर्गेश मदन यादव का कहना है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं रक्षा मत्री स्वर्गी मुलायम सिंह यादव के द्वारा दिए जा रहे हैं इंटरव्यू को देखा जिसमें मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आप लोग गरीब बच्चियों की शादी करवायें, जिससे समाज में गरीब किसान मजदूर और असहाय की बेटी उसके परिवार को सहारा मिले और इस समाज के लिए बेटियों को बोझ ना समझा जाए। और इस बातों को सुनकर के दुर्गेश मदन यादव ने यह निर्णय लिया की हर साल 22 नवम्बर मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के दिन प्रयास करेंगे की गरीब बेटियों की शादी जरूर करें।
गोरखपुर समेत आस-पास के जिलों की बेटियों के होंगे
22 नवंबर 2024 को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में कई जिलों सहित 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन माता समय डरारी धाम, डेहरीभार धौसहर गोला बाजार गोरखपुर में कार्यक्रम संपन्न होगा। यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिले का पहला ऐसा कार्यक्रम है जिसमें 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह किसी एक समाजसेवी के द्वारा किया जा रहा है। समाजसेवी दुर्गेश मदन यादव ने विवाह की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया, कि यह सामूहिक विवाह किसी एक जात धर्म विशेष का नहीं है , यह सर्व समाज के बेटियों की शादी है प्रेरणा स्रोत परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री रामस्वरूप दास जी महाराज मुझे विश्वास है कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आप सभी भाग अवश्य लेंगे एवं इन सभी 108 जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करेगे
सभी कन्याओं को दिए जाने वाले समान
इस सामूहिक विवाह में 108 कन्याओं को प्रत्येक कन्या को उसके नाम एक मोटरसाइकिल, एक बेड एक अलमारी छोटे बड़े दो बक्से दो पहनने के लिए वस्व एवं श्रृंगारदानी सहित घर में उपयोग होने वाली तमाम वह जरूरी वस्तुओं को इस सामूहिक विवाह में दिया जाएगा वहा पर लगभग 40000 लोगों के खाने की व्यवस्था की जाएगी।