Gorakhpur Airport pistol recovered: गोरखपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक युवक के बैग से 32 बोर का रिवॉल्वर बरामद हुआ। आरोपी की पहचान देवरिया निवासी सूर्य प्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो दिल्ली जाने की तैयारी में था। वह 4:30 बजे की फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन सुरक्षा जांच में उसके बैग से तमंचा मिलने पर तत्काल पुलिस को बुला लिया गया। युवक ने खुद को पुरानी गाड़ियों का कारोबारी बताया और दावा किया कि उसे नहीं पता कि रिवॉल्वर उसके बैग में कैसे आया। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है।
➡️ गोरखपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग से अवैध शस्त्र मिलने पर की गई कार्यवाही के संबंध में #spcitygkp द्वारा दी गई #VideoByte#UPPolice@dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/UKn67kZpW3
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) July 22, 2025
दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने पहुंचा था युवक
मंगलवार को दोपहर Gorakhpur एयरपोर्ट पर यात्रियों की सामान्य चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों को एक युवक के बैग पर संदेह हुआ। जांच के दौरान जब बैग को खोला गया, तो उसमें से 32 बोर का देसी रिवॉल्वर बरामद हुआ। यह देख एयरपोर्ट स्टाफ में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना एयरपोर्ट प्रबंधन को दी गई। प्रबंधन ने तुरंत एम्स थाने को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
देवरिया का रहने वाला है आरोपी सूर्य प्रकाश
Gorakhpur पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सूर्य प्रकाश यादव बताया और कहा कि वह देवरिया जिले का निवासी है। उसने बताया कि वह पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता है और इसी सिलसिले में दिल्ली जा रहा था। उसकी दिल्ली के लिए 4:30 बजे की फ्लाइट बुक थी। जब उससे पूछा गया कि रिवॉल्वर उसके बैग में कैसे आया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ, कड़ी कार्रवाई के संकेत
थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन से सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल वह रिवॉल्वर के बारे में जानकारी से अनजान बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक के बयानों की जांच की जा रही है और एयरपोर्ट प्रबंधन की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
सुरक्षा बढ़ाई गई, यात्रियों से भी हो रही पूछताछ
घटना के बाद Gorakhpur एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। यात्रियों के सामान की जांच अतिरिक्त सतर्कता के साथ की जा रही है। अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित है या इसके पीछे कोई बड़ा षड्यंत्र है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।