हवस, धोखा और जुनून: मौसेरे भाई ने प्यार में ठुकराए जाने पर बहनों को मारी गोली, फिर…?

गोरखपुर में एकतरफा प्यार ने खौफनाक मोड़ ले लिया। सिरफिरे युवक ने दो बहनों को गोली मार दी और खुद को भी गोली मार ली। तीनों की हालत गंभीर है। मामला प्रेम, धोखा और जुनूनी प्रतिशोध का बताया जा रहा है।

Gorakhpur

Gorakhpur firing incident: गोरखपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए गोलीकांड ने पूरे शहर को दहला दिया। Gorakhpur कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली दो बहनों पर उनके मौसेरे भाई ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। प्रेम में पागल आरोपी ने पहले छोटी बहन को गोली मारी, फिर बड़ी बहन को और अंत में खुद को भी गोली मार ली। तीनों की हालत गंभीर है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पूजा की शादी कहीं और तय होने से आहत था और इसी बात से बौखलाकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे एकतरफा प्रेम और अस्वीकृति का खौफनाक अंजाम मान रही है।

घरेलू सन्नाटे में गूंजी गोलियों की आवाज

Gorakhpur के सिविल लाइंस इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 1:35 बजे अचानक चीख-पुकार मच गई। कृषि विभाग में तैनात अमन यादव की बहनें पूजा यादव (28) और नैंसी यादव (20) घर में थीं, तभी उनका दूर का मौसेरा भाई मनदीप यादव (निवासी आजमगढ़) वहां पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक, पूजा की हाल ही में दूसरी जगह सगाई हुई थी, जिससे नाराज होकर मनदीप ने यह कदम उठाया।

घटनास्थल पर उसने पहले नैंसी को सीने में गोली मारी, फिर पूजा के पेट में गोली उतारी। इसके बाद खुद को भी पेट में गोली मार ली। लहूलुहान हालत में तीनों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

प्रेम की आड़ में छल, रिश्ते की आड़ में मौत

Gorakhpur पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने मीडिया को बताया कि मनदीप यादव अक्सर इस घर आता-जाता था। वह पीड़िता के मौसी के घर का पट्टीदार है और पहले से ही पूजा से लगाव रखता था। सगाई की खबर ने उसे झकझोर दिया और उसने इस खौफनाक प्लान को अंजाम दे डाला।

ग्राउंड रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा अपने करियर और शादी को लेकर नई जिंदगी शुरू करने जा रही थी, मगर एकतरफा प्रेम में डूबे सिरफिरे ने सब कुछ तबाह कर दिया। नैंसी इस झगड़े में अनचाहे शिकार बनी।

हालात गंभीर, साजिश या सनक?

फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है, हालांकि कई अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। यह वारदात एक बार फिर रिश्तों और प्यार के नाम पर पनप रहे पागलपन की गवाही देती है।

Agra में दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम लूट, मालिक की हत्या: शहर में मची खलबली

Exit mobile version