Gorakhpur Link Expressway पर कब से शुरू होगी टोल वसूली, टू व्हीलर,ट्रैक्टर को भी देना होगा टोल

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 1 अगस्त से टोल टैक्स लिया जाएगा। दोपहिया से लेकर भारी वाहनों तक की अलग-अलग दरें तय की गई हैं। बार-बार सफर करने वालों को छूट मिलेगी।

gorakhpur link expressway toll collection vehicle charges starts from august 1

Toll Collection to Start on Gorakhpur Link Expressway from August: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 1 अगस्त से टोल टैक्स वसूली शुरू होने जा रही है। इसके लिए टोल दरों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है। अब इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने वाले सभी वाहन चालकों को तय शुल्क के हिसाब से भुगतान करना होगा।

दोपहिया से लेकर ट्रकों तक की दरें तय

नए नियमों के अनुसार, दोपहिया वाहन, थ्री व्हीलर और कानूनी रूप से रजिस्टर्ड ट्रैक्टर से हर फेरे पर 140 रुपये टोल वसूला जाएगा। कार, जीप, वैन और छोटे निजी वाहनों के लिए यह दर 285 रुपये प्रति फेरा तय की गई है।

मिनी बस, हल्के माल वाहक या छोटे व्यवसायिक वाहनों से 440 रुपये प्रति फेरा टोल लिया जाएगा। जबकि सामान्य बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों को 840 रुपये देने होंगे।

भारी मशीनों और ओवरसाइज वाहनों पर ज्यादा चार्ज

निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनों (HCM), ज़मीन में चलने वाले यंत्रों (EME) और 3 से 6 पहियों वाले भारी वाहनों (MAV) से 1335 रुपये प्रति फेरा टोल वसूला जाएगा।

अगर वाहन की बनावट अधिक बड़ी है और उसमें 7 या उससे ज्यादा पहिए हैं, तो ऐसे ओवरसाइज्ड वाहनों से 1745 रुपये प्रति फेरा लिया जाएगा।

एक दिन में वापसी और बार-बार यात्रा करने वालों को छूट

अगर कोई व्यक्ति उसी दिन एक्सप्रेसवे से वापसी करता है, तो उसे कुल शुल्क का सिर्फ 160 प्रतिशत ही देना होगा, यानी दोनों ओर के सफर पर थोड़ी छूट मिलेगी।

वहीं, अगर कोई वाहन महीने में 20 या उससे ज्यादा बार सफर करता है, तो उसे टोल टैक्स पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी, यानी उसे सिर्फ 80 प्रतिशत फीस देनी होगी।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की शुरुआत से पहले ही सरकार ने हर श्रेणी के वाहनों के लिए दरें तय कर दी हैं। यह नियम 1 अगस्त से लागू होगा। लगातार यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत भी दी गई है।

Exit mobile version