सुपर ओवर में कानपुर सुपरस्टार्स ने बनाया 1 रन, गोरखपुर लॉयंस ने जीता मैच और लीग से बाहर हुई रिजवी की टीम

गोरखपुर लॉयंस के कप्तान अक्षदीप नाथ ने दूसरी गेंद पर चौका मारकर अपनी टीम को मैच जिता दिया, यूपी टी 20 लीग 2025 से कानपुर हुई बाहर।

Lavc57.107.100

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में रविवार को यूपी टी20 लीग 2025 का एक अहम मुकाबला खेला गया। करो-मरो वाले मैच में कानपुर सुपरस्टार्स के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। सुपर ओवर तक चले इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने सिर्फ 1 रन बनाया। जीत के लिए दो रन के टारगेट को गोरखपुर लायंस ने आसानी से हासिल कर रिजवी की टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में रविवार को रोचक मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला। कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया मैच सुपर ओवर तक गया। सुपर ओवर में बैटिंग करने कप्तान समीर रिजवी मैदान में उतरे, लेकिन गोरखपुर लॉयंस के गेंदबाज अब्दुल रहमान ने उन्हें पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। दूसरी गेंद पर एक रन बना, लेकिन तीसरी गेंद पर गेंदबाज अब्दुल रहमान ने आदर्श को आउट कर दिया। इस तरह कानपुर की टीम सुपर ओवर में सिर्फ एक ही रन बना पाई।

जीत के लिए दो रन का टारगेट गोरखपुर लायंस को मिला। जिसे गोरखपुर के बल्लेबाजों ने दो गेंद में ही हासिल कर प्रचंड जीत दर्ज की। रिजवी की टीम मैच हारने के साथ ही टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई। इस साल कानपुर सुपरस्टार्स कुछ खास नहीं कर पाई। रिजवी-आदर्श सिंह को छोड़ दे तो कोई दूसरा बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में बल्ले से रन नहीं बना पाए। गेंदबाज भी बेदम दिखे। यही वजह रही कि धुरंधरों से लैस कानपुर सुपरस्टार्स का सफर रविवार को यूपी टी20 लीग में थम गया। कानपुर की हार में इंद्रदेव ने भी अहम रोल निभाया।

मैच शुरू होने से पहले बारिश हुई। अंपायरों ने 15-15 ओवर का मैच कराने का फैसला लिया। कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिजवी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया। गोरखपुर लायंस की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। कानपुर के गेंदबाजों के आगे गोरखपुर की टीम ने घुटने टेक दिए। हालांकि फिर भी 15 ओवर में स्कोर 141 रन पहुंचा दिया। जीत के लिए मिले लक्ष्य को हासिल करने के लिए गोरखपुर के बल्लेबाज मैदान में उतरे। गोरखपुर के बैटर्स ने शुरूआत में संभल कर खेलना शुरू किया। गोरखपु हर हाल में ये मुकाबला जीतने के लिए मैदान में उतरी थी।

गोरखपुर लॉयंस की तरफ से प्रिंस ने 40 और सिद्धार्थ ने 29 रन बनाए।  गोरखपुर लॉयंस ने कानपुर की टीम को 142 रन का टारगेट दिया, लेकिन आखिरी गेंद पर जरूरी 11 रन नहीं बन सके और मैच ड्रा हो गया। कानपुर की तरफ से कप्तान समीर रिजवी ने शानदार 75 रन बनाए लेकिन यह भी आखिर में काम नहीं आए। गोरखपुर लायंस की टीम ने जबरदस्त वापसी की और टीम की एकजुटता मैदान पर साफ नजर आई। मैच के दौरान गोरखपुर के खिलाड़ियों ने सबकुछ झोक दिया। कानपुर को मई मौके मिले, लेकिन वह जीत में उन्हें तब्दील नहीं कर सके।

गोरखपुर के तेज गेंदबाज अब्दुल रहमान ने ड्रा हुए मैच में भी कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिजवी को 75 रन पर आउट किया था और सुपर ओवर की पहली गेंद पर भी उन्होंने ही समीर रिजवी को पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। आखिरी लीग मैच हारकर कानपुर सुपरस्टार्स की टीम यूपी टी 20 सीरीज से बाहर हो गई।

Exit mobile version