UP-T20: रिंकू सिंह की मेरठ मावेरिक्स पर निशांत पड़े भारी, विस्फोटक पारी खेलकर गोरखपुर लायंस को दिलाई जीत

इकाना के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी20 लीग का 24वां मुकाबला शुक्रवार की शाम गोरखपुर लायंस ने मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया।

Lavc60.9.100

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। इकाना के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी20 लीग का 24वां मुकाबला शुक्रवार की शाम गोरखपुर लायंस ने मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया। मेरठ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। इसके जवाब में गोरखुप की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह बना चुके कप्तान रिंकू सिंह का बल्ला इकाना में नहीं चला। वह सिर्फ 12 रन ही बना सके। जबकि गोरखपुर की तरफ से निशांत कुशवाहा की 92 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलवाई।

मेरठ मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मावेरिक्स की शुरुआत अच्छी रही। पहले ओवर में ही अंकित चौधरी की गेंदबाजी पर 14 रन बने। स्वास्तिक चिकारा और माधव कौशिक ने पावरप्ले में स्कोर को 59/1 तक पहुंचाया। एक वक्त लग रहा था कि मेरठ मावेरिक्स रनों का पहाड़ खड़ा कर देगा। लेकिन अचानक रनों की स्पीड पर ब्रेक लग गई और तीन ओवरों में केवल 13 रन बने। इसी दौरान विशाल निसाद ने चिकारा को 42 रन पर आउट कर दिया। रिंकू सिंह ने तेज शुरुआत की, लेकिन वह भी प्रिंस यादव की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।

रिंकू सिंह के आउट होने के बाद क्रीज पर रीतक और दिव्यांश ने पैर जमाए। दोनों आखिरी तीन ओवरों में धुआंधार बैटिंग की। दोनों ने 19 गेंदों में 62 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसमें वत्स ने पांच छक्के और राजपूत ने तीन चौके जड़े। इस धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत मावेरिक्स 20 ओवर में 190/5 का स्कोर बनाने में सफल रही। रीतक वत्स ने 44 रनों की पारी खेली। गोरखपुर की तरफ से विशाल निसाद ने 2 और प्रिंस यादव ने 1 विकेट लिया। मेरठ मावेरिक्स को लग रहा था कि वह ये मुकाबला आसानी से जीत जाएंगे। लेकिन गोरखपुर के जांबाजों ने कुछ अलग करने का मन बनाया हुआ था। गोरखपुर की टीम हार के बजाए जीत के लिए मैदान में उतरी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौर गोरखपुर लायंस ने सधी हुई शुरुआत की. पहले तीन ओवरों में सतर्कता बरतने के बाद, चौथे ओवर में भास्कर भारद्वाज और निशांत कुशवाहा ने विजय कुमार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। कुशवाहा ने एक ओवर में छक्का और भारद्वाज ने दो चौके जड़े. पावरप्ले के अंत तक लायंस का स्कोर बिना विकेट खोए 57 रन था। मेरठ के लेग स्पिनर जीशान अंसारी मध्य ओवरों में विकेट लेने में असफल रहे और 13 रन लुटा बैठे। कुशवाहा ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और यश गर्ग की गेंद पर छक्का जड़कर अपनी पारी को और आक्रामक बनाया। कप्तान अक्षदीप नाथ ने उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों ने दूसरी विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की।

12वें ओवर में कुशवाहा ने गर्ग के खिलाफ दो चौके और एक छक्का जड़ा, जिससे मैच पूरी तरह लायंस के पक्ष में झुक गया। 15वें ओवर में विशाल चौधरी की गेंदबाजी में 16 रन बने, जिसके बाद लायंस को अंतिम पांच ओवरों में केवल 40 रनों की जरूरत थी।18वें ओवर में कार्तिक त्यागी ने कुशवाहा (92) को आउट किया, लेकिन तब तक लायंस जीत के करीब पहुंच चुकी थी। कुशवाहा ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। अक्षदीप नाथ (44) ने पारी को संभालते हुए लायंस को 19.2 ओवर में 191/3 के स्कोर तक पहुंचाया। जीत के नायब निशांत कुशवाहा मैन ऑफ द मैच रहे। इकाना स्टेडियम में रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला और महफिल कुशवाहा के नाम रही।

Exit mobile version