Gorakhpur Mahotsav 2026 Bhojpuri Night Ruckus: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित ‘गोरखपुर महोत्सव 2026’ के दूसरे दिन सोमवार की रात चंपा देवी पार्क में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज गायक और अभिनेता पवन सिंह के लाइव शो के दौरान दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब मध्य रात्रि के करीब मंच पर पवन सिंह का जन्मदिन मनाने का ऐलान किया गया। अपने पसंदीदा कलाकार के करीब पहुंचने की होड़ में उत्साहित युवाओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और मंच की ओर बढ़ने लगे। भीड़ को अनियंत्रित होता देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। इस भगदड़ में दर्जनों कुर्सियां टूट गईं और कई दर्शकों को मामूली चोटें भी आईं।
गोरखपुर महोत्सव के भोजपुरी नाइट्स कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू होने पर हुआ लाठी चार्ज और बैकग्राउंड से सांसद रवि किशन का गाना "बार बार दिन ये आए" … हुआ वायरल… pic.twitter.com/moCeNxNZXy
— गोरखपुर संवाद GN News (@Sanvad_JaGo) January 13, 2026
सितारों की मौजूदगी और भारी उत्साह
11 जनवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन ‘भोजपुरी नाइट’ का आयोजन किया गया था। मंच पर पवन सिंह के साथ स्थानीय सांसद और अभिनेता रवि किशन भी मौजूद थे। रात 10 बजे के बाद जैसे ही पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुति शुरू की, पार्क में मौजूद हजारों की भीड़ झूम उठी। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन दर्शकों की भारी तादाद और उनके उत्साह के आगे व्यवस्थाएं छोटी पड़ने लगीं।
बर्थडे केक और बेकाबू हालात
हंगामे की शुरुआत रात करीब 12 बजे हुई जब पवन सिंह का जन्मदिन मनाने के लिए मंच पर केक लाया गया। रवि किशन ने जब पवन सिंह के लिए जन्मदिन का गीत गाना शुरू किया, तो सामने मौजूद भीड़ बैरिकेडिंग फांदकर आगे आने लगी। युवाओं का हुजूम सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के बिल्कुल करीब पहुंच गया। Gorakhpur Mahotsav पुलिस और कलाकारों द्वारा बार-बार शांत रहने की अपील का कोई असर नहीं हुआ।
पुलिस की कार्रवाई और समापन
बढ़ते बवाल को देखते हुए Gorakhpur Mahotsav पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। लाठीचार्ज होते ही पंडाल में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए कुर्सियां फेंक कर भागने लगे, जिससे पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। महिलाओं और बच्चों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंततः माहौल खराब होता देख प्रशासन ने समय से पहले ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर दी, जिसके बाद धीरे-धीरे दर्शक वहां से हटे।
आज महोत्सव का अंतिम दिन है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है और रात में बॉलीवुड गायक बादशाह की प्रस्तुति प्रस्तावित है। प्रशासन अब अंतिम दिन की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क नजर आ रहा है।


