मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर संग्राम: गोरखपुर में रसोइया और प्रिंसिपल के बीच जमकर चले लात-घूंसे

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के एक स्कूल में मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर बवाल हो गया। रसोइया और प्रिंसिपल के बीच तीखी बहस हाथापाई में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचकर मारपीट की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

Gorakhpur

Gorakhpur Mid Day Meal controversy: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र स्थित उसवा बाबू उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मिड-डे मील के खाने में कीड़ा निकलने पर भारी हंगामा खड़ा हो गया। खाने में गंदगी देख छात्रों ने भोजन करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद प्रिंसिपल रीता आर्य और रसोइया गुंजा देवी के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

रसोइया ने कथित तौर पर प्रिंसिपल के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

घटना का मुख्य विवरण

  • विवाद की जड़: दोपहर के भोजन के दौरान बच्चों की थाली में कीड़ा दिखाई दिया। जब प्रिंसिपल ने रसोइया से सफाई माँगी, तो बातचीत गाली-गलौज और फिर मारपीट में तब्दील हो गई।

  • धर्मांतरण के आरोप: प्रिंसिपल रीता आर्य ने मामले को नया मोड़ देते हुए आरोप लगाया कि रसोइया अक्सर स्कूल छोड़कर ईसाई धर्म के प्रचार के लिए चली जाती है और उन पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाती है। उन्होंने इसे खुद को हटाने की एक साजिश करार दिया।

  • प्रिंसिपल पर तानाशाही के आरोप: दूसरी ओर, सहायक प्रधानाध्यापिका श्रद्धा शुक्ला ने प्रिंसिपल के व्यवहार को ‘तानाशाही’ बताया। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल अक्सर स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करती हैं और विद्यालय में विवाद होना आम बात हो गई है।

Gorakhpur प्रशासनिक प्रतिक्रिया

अधिकारी

बयान

BSA (Gorakhpur)

घटना को बेहद गंभीर और शर्मनाक बताया। वीडियो के आधार पर जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस (खजनी)

शांति भंग और मारपीट की धाराओं के तहत मामले की संज्ञान ले रही है।

मनरेगा की जगह ‘जी राम जी’ बिल: ग्रामीण भारत के रोजगार का बदलेगा चेहरा, जानें क्या है नया और क्यों है विवाद

Exit mobile version