गोरखपुर की सड़कों पर दिखा ‘रोमियो और जूलियट’ का जोड़ा, चलती बाइक की टंकी पर बैठकर ‘मैडम जी’ कर रही ‘गुटरगू’

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ‘रोमियो और जूलियट’ की तरफ प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर एक दूसरे से लिपट कर बैठे हुए हैं।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ‘रोमियो और जूलियट’ की तरफ प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर एक दूसरे से लिपट कर बैठे हुए हैं। बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड चलती बाइक पर रोमांस करते हुए वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं और ट्रैफिक रूल तोड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए गोरखपुर पुलिस को कार्रवाई करने के लिए लिखा।

ये वीडियो गोरखपुर के राम गढ़ताल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक बाइक चला रहा है और उसकी गर्लफ्रेंड बाइक की टंकी पर सामने से युवक को कसकर गले लगाकर बैठी हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों रामगढ़ ताल घूमने आए थे। तभी दोनों का वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवती ने युवक को दोनों हाथ से कस कर पकड़ा हुआ है और दोनों चलती बाइक पर रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को देखकर हंसी मजाक भी कर रहें हैं। जहां-जहां से बाइक गुजरती है। दोनों को देखकर आसपास के लोग भी हैरान हो रहे हैं, लेकिन प्रेमी जोड़े पर लोगों का कोई असर नहीं पड़ता और वह अपनी धुन में चले जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद गोरखपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक और युवतियों को खोज रही है। पुलिस का कहना है कि बाइक का चालान किया जाएगा। साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस वीडियो को लोग शेयर करने के साथ कमेंट भी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी एक ऐसा ही वीडियो एक्स पर शेयर किया था, जो नोएडा से सामने आया था। पुलिस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘रोमियो और जूलियट ने नोएडा में बाइक सीक्वल बनाने की कोशिश की। इस बार क्लाइमेक्स कोई लव सॉन्ग नहीं बल्कि, एक भारी चालान था। सुरक्षित यात्रा करें, नियमों का पालन करें, अपनी लव स्टोरी को लंबे समय तक चलने दें।

 

Exit mobile version