GIP Mall Update: GIP यानी नोएडा का सबसे फेमस मॉल द ग्रेट इंडिया अब प्लेस बिकने वाला है। जी हां! यह बिल्कुल सच है कि बहुत ही जल्द जीआईपी मॉल बिकने वाला है। इसकी कीमत भी लग चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के प्रमोटर द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल का संचालन करते हैं। वह इस मॉल को करीब 2000 करोड़ रुपए में बेचने की बातचीत कर रहे हैं।
कुछ साल पहले तक इसे देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जाता था, लेकिन अब इस मॉल में आनेजाने वालों की संख्या काफी कम हो गई है. इसके साथ ही कई बड़े ब्रांड्स भी इस मॉल को छोड़ चुके हैं.
कहां पर है मॉल?
इस मॉल में वंडर्स ऑफ वंडर के साथ मनोरंजन पार्क भी शामिल हैं. कोरोना से पहले तक यहां पर बड़ी संख्या में लोग हर दिन घूमने आते थे. इस मॉल को अप्पू घर ग्रुप और द यूनिटेक ग्रुप द्वारा डेवलेप किया गया था. यह नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर 38-ए में स्थित है.
एक समय था जीआईपी मॉल देखने का क्रेज था
कुछ साल पहले तक इसे देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जाता था, एक समय था कि जब लोग जीआईपी मॉल जाने की चाहते थे, लेकिन कोरोना कॉल के बाद से जीआईपी मॉल में आने वाले लोगों की संख्या कम हो गई। एक बड़ा कारण यह भी है कि जीआईपी मॉल से बिग बाजार हट गया है, जिसकी वजह से लोग अब दूसरे के मॉल में जाने लगे हैं। एक समय था कि जब एनसीआर के लोगों में जीआईपी मॉल देखने का क्रेज था, लेकिन अब यह मॉल बिकने जा रहा है।

2000 करोड़ में चल रही बेचने की बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉल के प्रमोटर द ग्रेट इंडिया प्लेस (The Great India Place), गार्डन्स गैलेरिया मॉल (Gardens Galleria Mall), वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (Worlds of Wonder) एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) और किडजानिया (Kidzania) को भी चलाते हैं. बता दें इस मॉल को करीब 2 हजार करोड़ रुपये में बेचने की बात चल रही है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है.
147 एकड़ एरिए में बना है मॉल
अगर इस मॉल के एरिया की बात करें तो यह मॉल करीब 147 एकड़ एरिया में बनाया गया है, जिसमें से इसको 1.7 मिलियन वर्ग फुट एरिया इसमें डेवलप है. वहीं, बाकी एरिया अभी भी खाली है तो खरीदार इसका इस्तेमाल कमर्शियल बिल्डिंग को बनाने में भी कर सकता है.
2007 में मॉल बनकर हुआ था तैयार
जब यह मॉल बनकर तैयार हुआ था तब यहां पर बड़ी संख्या में भीड़-भाड़ देखने को मिलती थी, लेकिन कोरोना के बाद से इस मॉल में भीड़ काफी कम हो गई है. यह मॉल साल 2007 में बनकर तैयार हुआ था. उस समय पर यह देश का सबसे बड़ा मॉल था. यहां पर कई बड़ी कंपनियों की शॉप पर थी. बता दें डीएलएफ मॉल बनने के बाद से ही जीआईपी की लोकप्रियता कम होती जा रही है.