Greater Noida में पानी का संकट: सेक्टर म्यू-2 के 1700 परिवार दो दिन से तरसे बूंद-बूंद को, प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-2 में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। करीब 1700 परिवार बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। लोगों ने प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Greater Noida

Greater Noida news: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-2 में रहने वाले करीब 1700 परिवार इन दिनों भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं। बीते दो दिनों से इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है, जिससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है। Greater Noida स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया। कभी मोटर खराब होने का हवाला दिया जाता है, तो कभी स्टार्टर में गड़बड़ी की बात कहकर टालमटोल की जा रही है। लोग मजबूरी में बोतलबंद पानी और टैंकरों का सहारा ले रहे हैं। सेक्टरवासी अब स्थायी समाधान की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं।

पानी की आपूर्ति ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Greater Noida सेक्टर म्यू-2 में बुधवार सुबह से ही पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई थी, जो शुक्रवार तक बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान लगभग 1700 परिवारों को पीने से लेकर नहाने और खाना बनाने तक में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि उन्होंने कई बार प्राधिकरण से संपर्क साधा लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कभी मोटर खराबी की बात कही जाती है, तो कभी स्टार्टर फेल होने की। लोगों की शिकायतें लगातार अनसुनी की जा रही हैं।

बोतलबंद पानी से चल रहा काम

पानी की सप्लाई ठप होने के कारण लोगों को बोतलबंद पानी और प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नहाने-धोने, कपड़े धोने और खाना पकाने जैसे बुनियादी काम भी प्रभावित हो रहे हैं। महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कई लोगों को अपने ऑफिस और स्कूल से छुट्टी लेनी पड़ी है ताकि वे पानी की व्यवस्था कर सकें।

प्रदर्शन की चेतावनी, मांग उठी स्थायी समाधान की

Greater Noida सेक्टरवासी अब धैर्य खोते दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे प्राधिकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। शुक्रवार सुबह कुछ समय के लिए डायरेक्ट पानी की सप्लाई दी गई, लेकिन इससे फिर से मोटर खराब होने का खतरा बढ़ गया है। धर्मेंद्र राठी ने मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए ताकि भविष्य में लोगों को ऐसी परेशानियों से न गुजरना पड़े।

UP Panchayat Election 2026: ग्राम पंचायतों की संख्या घटी, अक्टूबर से शुरू होगी आरक्षण प्रक्रिया

Exit mobile version