जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, 9 नवंबर को दादरी कोतवाली क्षेत्र के लुहारली टोल पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका और उसमें रखे मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। जांच में मांस के गौमांस होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गौरक्षा हिंदू दल ने पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक (एचआर 38 एई 9185) को रोककर सूचना दी थी कि उसमें प्रतिबंधित मांस है। सूचना के आधार पर दादरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया। ट्रक में लदे मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए मथुरा लैब भेज दिए गए। इसके बाद पुलिस ने दादरी के एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहड़ा रोड पर छापा मारा।
ये भी पढ़े- Jhansi Medical College Case: सरकार ने गठित की 4 सदस्यीय जांच समिति, 7 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
कोल्ड स्टोरेज के चैंबर नंबर-5 से करीब 153 टन पैक प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ, जबकि ट्रक में करीब 32 टन मांस मिला। लैब रिपोर्ट में मांस के गोमांस होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज मालिक, संचालक, मैनेजर और ट्रक चालक समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में पूरन जोशी (मालिक), खुर्शीदुन नबी (संचालक), अक्षय सक्सेना (प्रबंधक), शिव शंकर (ट्रक चालक) और सचिन (संचालक) शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है। जब्त मांस की अनुमानित कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। पुलिस ने बरामद मांस को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताई हत्या की आशंका
गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि जांच में पता चला है कि प्रतिबंधित मांस कोल्ड स्टोरेज में बड़ी मात्रा में रखा गया था, जहां से इसे दिल्ली एनसीआर और अन्य राज्यों के फाइव स्टार होटलों में सप्लाई किया जाता है। गोदाम मालिक पूरन जोशी का बड़ा नेटवर्क है। वह काफी ताकतवर भी है। वेद नागर ने बताया कि अब उनकी जान को खतरा है। वेद का आरोप है कि अब गोदाम मालिक उनकी हत्या करवा सकता है। पुलिस को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया कि उनकी मांग है कि गोदाम मालिक और अन्य आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा आरोपियों के गोदाम को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया जाए। वेद नागर ने बताया कि उनकी पूरी टीम दिन-रात गौ रक्षा के लिए काम कर रही है। आगे भी उनका काम इसी तरह जारी रहेगा।
ये भी पढ़े- नेशनल पीपुल्स पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन खत्म, NPP ने पत्र जारी कर कही ये बड़ी बात