Bird Flu खतरे पर यूपी में अलर्ट, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश – चिड़ियाघरों से लेकर पोल्ट्री फार्म तक कड़ी निगरानी

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलर्ट जारी किया है। चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों और पोल्ट्री फार्मों में कड़ी निगरानी, सैनेटाइजेशन और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

UP Rural Abadi Bill 2025 UP Gharouni Law

Bird Flu UP: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू (H5 एवियन इंफ्लुएंजा) के संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यभर में अलर्ट जारी करते हुए सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड और गो-आश्रय स्थलों में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, पोल्ट्री फार्मों की कड़ी निगरानी, पक्षियों के स्वास्थ्य परीक्षण, और भोजन की जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को बर्ड फ्लू के मानव स्वास्थ्य पर असर की रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यूपी में बर्ड फ्लू पर सख्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी चिड़ियाघरों और पक्षी विहारों में नियमित सैनेटाइजेशन के आदेश दिए। जरूरत पड़ने पर ब्लो टॉचिंग की प्रक्रिया अपनाने, और सभी जानवरों-पक्षियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने को कहा गया। भोजन को भी परखने के बाद ही खिलाने के निर्देश हैं। बाड़ों में तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम स्तर के अनुसार तय करने को कहा गया, ताकि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन हो सके।

कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग और सुरक्षा उपकरण

सीएम ने निर्देश दिए कि कर्मचारियों को Bird Flu एवियन इंफ्लुएंजा के लक्षण, संक्रमण के तरीके और बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए। साथ ही, उन्हें पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। पोल्ट्री सेक्टर में मानकों के अनुरूप निगरानी और पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन पर नियंत्रण रखने का आदेश भी जारी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मांगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग को Bird Flu H5 एवियन इंफ्लुएंजा के मानव स्वास्थ्य पर संभावित प्रभावों का अध्ययन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है, ताकि संक्रमण की श्रृंखला मानव तक न पहुंचे। साथ ही, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों के साथ निरंतर संवाद और उनके सुझावों के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

सीएम योगी ने जोर दिया कि समय पर, समन्वित और सख्त कार्रवाई ही इस संक्रमण पर नियंत्रण का मार्ग है। विभागों को आपसी सहयोग और त्वरित सूचना आदान-प्रदान के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों और वन्यजीवों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मां के प्रेमी ने उजागर होने के डर से मासूम की ली जान, वाराणसी पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा

Exit mobile version