Hapur News: 26 जनवरी से पहले, कहां भारी मात्रा में विस्फोटक हुआ बरामद, एजेंसियां अलर्ट,एक आरोपी गिरफ्तार

हापुड़ पुलिस ने किराए के मकान में अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। 200 किलोग्राम गन पाउडर, लगभग 2,000 विस्फोटक कैंडल और अन्य सामग्री बरामद हुई। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।

Hapur illegal firecracker factory bust UP

UP Police Bust Illegal Firecracker Factory:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पुलिस ने एक अवैध पटाखा बनाने वाला घर पकड़ा। पुलिस की टीम को मिली गुप्त सूचना के बाद वहां छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। यह कार्रवाई गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से पहले की गई सतर्कता का हिस्सा थी, ताकि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो।

पुलिस को पता चला कि फतेहपुर कुचेसर चौपला गांव में एक साधारण सा दिखने वाला मकान असल में पटाखा और विस्फोटक बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है। जब पुलिस उस घर में गई, तो अंदर काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पाई गई। पहले से संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस ने वहां तुरंत छानबीन शुरू कर दी।

क्या मिला छानबीन में?

पुलिस ने उस मकान से लगभग 200 किलोग्राम गन कॉटन पाउडर बरामद किया है। यह पाउडर एक अत्यंत संवेदनशील विस्फोटक सामग्री है, जिसका इस्तेमाल पटाखों में किया जाता है और यह काफी खतरनाक माना जाता है। इसके अलावा पुलिस ने लगभग 2,000 सैलनुमा विस्फोटक कैंडल भी जब्त किए हैं। साथ ही 27 गट्ठर खाली प्लास्टिक के खोल, दो प्रेशर मशीन, दो हथौड़े, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजु तथा पैकिंग सामग्री भी बरामद हुई।

कैसे पकड़ा गया मामला?

पुलिस की टीम नियमित गश्त के दौरान किराएदारों की जांच कर रही थी, तभी उन्हें एक मुखबिर ने संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उस मकान का दरवाजा खोला, तो अंदर विस्फोटक सामग्री देख पुलिसकर्मियों की भी सांसे अटक गईं। पुलिस ने पूछताछ करने पर आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि उसने वह मकान कुछ दिन पहले किराए पर लिया था और अवैध पटाखे बना रहा था। उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे, जिनके खिलाफ पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

कानूनी कार्रवाई और जांच

पुलिस ने FIR बाबूगढ़ थाना में विस्फोटक अधिनियम एवं जनसुरक्षा से जुड़े कानूनों के तहत दर्ज कर ली है। बरामद सभी विस्फोटक सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस टीम बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है।

सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता

हापुड़ में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलना यह दर्शाता है कि सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने की कितनी आवश्यकता है। पुलिस ने पूरे इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी है और कहा है कि वह किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Exit mobile version