Hardoi Accident: शादी की खुशी बदली मातम में ,लौटते समय खाई में गिरी कार, 6 की मौत, 7 लोग घायल

हरदोई में एक ओवरलोडेड कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक की थकान बताई जा रही है।

Hardoi Accident:उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बेहद दुखद हादसा हुआ। यह घटना उस समय घटी जब एक परिवार शादी से लौट रहा था। कार में कुल 13 लोग सवार थे, लेकिन वह कार जो सिर्फ 7 लोगों के लिए बनी थी, क्षमता से कहीं ज्यादा भरी हुई थी। यह कार भूप्पापुरवा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। यह दर्दनाक हादसा शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार कई बार पलटी और उसके बाद खाई में गिर गई।

तेज रफ्तार और थकान बनी हादसे की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि चालक ने काफी देर तक गाड़ी चलाई थी और वह थका हुआ था। ऊपर से कार की रफ्तार भी काफी तेज थी। जब मोड़ आया, तो चालक कार को संभाल नहीं पाया और गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग खिड़कियों से बाहर गिर गए और कुछ कार में ही फंसे रह गए।

स्थानीय लोगों ने बचाई जान

हादसे के तुरंत बाद पास के गांव वाले और पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार की खिड़कियां तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। कई घायलों की हालत काफी गंभीर थी। स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल भेजा।

इनकी हुई मौत

इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। जितेंद्र प्रसाद (28), उनका भाई आकाश (24), और जितेंद्र का 6 साल का बेटा सिद्धार्थ। इनके अलावा रामू कुमार (35), उदयवीर सिंह (23), और जोहरी लाल (40) की भी मौत हो गई। ये सभी लोग पाटिया नीम गांव के रहने वाले थे। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

प्रशासन का बयान और इलाज की व्यवस्था

शाहाबाद के सर्कल ऑफिसर अनुज मिश्रा ने बताया कि सभी मृतक एक ही गांव से थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हादसे की गहन जांच की जा रही है। उधर, 7 घायलों को पहले शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टर्स की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Exit mobile version