उत्तर प्रदेश: महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जा रहे है. इतना सब होने के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला हरदोई से सामने आया है. टडियावा थाना इलाके में मिली महिला के क्षत-विक्षत लाश की गुत्थी सुलझाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. दरअसल 31 दिसंबर को खेत में एक महिला का अर्धनंग हालात में शव मिला.
पुलिस ने 72 घंटे के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसमें उसके साथ हैवानियत की बात सामने आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके नाजुक अंगों को भी काट डाला गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म की भी बात सामने आई है. अभी युवती की पहचान नहीं हो सकी है. युवती के शरीर में चोट के निशान साफ दिख रहे थे.
अर्धनंग अवस्था में महिला के शव की गुत्थी
महिला का शव इस कदर क्षत-विक्षत था कि उसके गुप्तांगों और शरीर को देखकर ऐसा बताया जा रहा है कि जानवर ने उसे नोच-नोच कर खा लिया है. इस मामला को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने केस के खुलासे के लिए 8 टीमों का गठन किया था. जिसमें स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, एसओजी टीम सहित इलाके की टीमों को तैनात किया गया था. जिसमें कुल मिलाकर इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक करीब 45 पुलिसकर्मी हैं.
केस के खुलासे के लिए 8 टीमों का किया गया गठन
लेकिन ये 8 टीमें इस रहस्य को सुलझाने का कोई रास्ता नहीं खोज पाई हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है कि टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा. करीब 1 महीना पूरा हो चुका है लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी, घटना के कारणों की तलाश बाद में खबर का विषय है. युवती की पहचान के लिए पुलिस आसपास के जिलों से जानकारी ले रही है.
पुलिस के हाथ अब भी नहीं लगा कोई सुराग
इस घटना के बाद पुलिस महिला को बिहार राज्य से भी जोड़कर देख रही है. जिसके चलते हरदोई में बिहार राज्य से शादी करके आई बिहारी महिलाओं को या उनके परिवार को पुलिस बुला रही है, या उनको घर से खींचकर लाया जा रहा है और उनको शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है. पुलिस किसी तरह महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है. लेकिन बिहार राज्य के लोगों के साथ यूपी पुलिस का यह रवैया निश्चित तौर पर दोनों राज्यों के रिश्तों को खराब कर सकता है.
इसे भी पढ़ें – Delhi: राजधानी में बेखौफ बदमाशों की करतूत, पार्किंग को लेकर युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV आया सामने