एक समय था जब गुरु और शिष्य के रिश्तें को पवित्र माना जाता था, क्योंकि एक गुरू शिष्य के लिए भगवान होता था पर आज के दौर में गुरु अब शिष्यों के लिए हैवान बनते जा रहें है। आए दिन शिक्षको का छात्र- छात्राओं के प्रति उनपर वार करने की वारदात सामने आ रही है। शिक्षको का छात्रों पर वार का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। बता दें कि ऐसा ही एक मामला अब हाथरस नगर के डीआरबी इंटर कालेज (DRB Inter College) से सामने आया है। एक शिक्षक ने एक छात्रा के साथ मारपीट की जिसके बाद छात्रा बेहोश हो गई, जिससे वहां खलबली मच गई। आनन-फानन कॉलेज के अन्य शिक्षक और कर्मचारी छात्रा को पहले निजी अस्पताल लेकर गए। छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां हंगामा कर दिया। बाद में तबीयत में सुधार होने पर छात्रा को परिजन अपने घर ले गए। इधर, इस मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि शहर के मोहल्ला गड्ढा वाला निवासी 16 वर्षीय हिना पुत्री सलीम डीआरबी इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ती है। बृहस्पतिवार को उसकी परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान वह किसी छात्र से परिक्षा के सवाल आदि को लेकर बात कर रही थी। इस पर शिक्षक ने पहले तो उस छात्र को जमकर पीटा। जब छात्रा ने शिक्षक को छात्र की पिटाई को लेकर टोक दिया तो शिक्षक ने उसे भी जोरदार थप्पड़ मार दिया, जिससे छात्रा बेहोश होकर गिर गई। यह देखकर वहां खलबली मच गई।
अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सुरेश बाबू ने बताया कि एक बच्ची को उसके पेरेंट्स बहुत सारी भीड़ के साथ अस्पताल लाए थे। उसका बीपी थोड़ा बढ़ा हुआ था, इसीलिए बच्ची को अंडर ऑब्जर्वेशन ट्रीटमेंट में रखा गया है। अब लड़की की तबीयत में थोड़ा सुधार है। छात्रा द्वारा टीचर पर लगाए जा रहे आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा.अभी इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.