Hathras Police: हाथरस में पुलिस की एक फ़िल्मी अंदाज़ वाली पीछा‑पकड़ कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल है। जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो में 105 किलो गांजा लेकर भाग रहे तीन तस्करों को पुलिस ने नगला बाबू गांव के पास घेरकर दबोचा। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ज़रा सी चूक बड़ा हादसा कर सकती थी। पीछा करती पुलिस की कई गाड़ियां रोड पर सायरन बजाते हुए लगी रहीं। आखिरकार स्कॉर्पियो रुकवाई गई, ड्राइवर की गर्दन Hathras पुलिसवालों ने जकड़ ली और मौके पर ही ताबड़तोड़ पूछताछ शुरू कर दी। बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10.50 लाख बताई जा रही है। आरोपी उड़ीसा से सस्ते में खरीदकर राजस्थान सहित कई राज्यों में महंगे दाम पर बेचते थे, बार‑बार कहते।
हाथरस –
हाथरस में उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे गांजा 105 किलो गांजा सहित तीन पकड़े
मुख्वीर की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर स्कॉर्पियो सवार तस्करों को पकड़ा
तस्करों के पास से पुलिस ने नवीन 105 किलो गांजा बरामद किया
कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के नगला बाबू के निकट हुई कार्यवाही… pic.twitter.com/7Bzg71bdsr
— UP POLICE NEWS (@UPPOLICE_NEWS5) July 26, 2025
कैसे हुई ‘फिल्मी’ पीछा‑पकड़?
सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन का पीछा शुरू कर दिया। तेज रफ्तार में भाग रहे तस्करों को कई किलोमीटर तक चेज़ करने के बाद गांव नगला बाबू के पास रोक लिया गया। वीडियो में दिखता है कि पुलिसकर्मी आरोपियों को ज़मीन पर दबोचे हुए हैं और मौके पर ही सवालों की बौछार कर रहे हैं।
105 पैकेट, हर एक 1 किलो
स्कॉर्पियो की तलाशी में 105 पैकेट गांजा मिला, हर पैकेट का वजन एक किलो निकला। कुल बरामदगी 105 किलो की हुई, जिसकी कीमत पुलिस के मुताबिक करीब 10.50 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि नेटवर्क में और कौन‑कौन शामिल है तथा इससे पहले कितनी खेपें पार कराई जा चुकी हैं।
उड़ीसा से राजस्थान तक का रूट, 4–5 गुना पर मुनाफा
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते हैं और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में 4–5 गुना महंगे रेट पर बेचते हैं। मुनाफे की रकम से वे फिर नई खेप उठा लेते थे। तस्करी के लिए अक्सर स्कॉर्पियो जैसी बड़ी गाड़ियां चुनी जाती थीं, ताकि माल को आसानी से छिपाकर लंबी दूरी तय की जा सके।
कौन हैं आरोपी?
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम हैं—
- दिनेश छौंकर, निवासी: ग्राम सुदामा गोरई, थाना इगलास, जिला अलीगढ़ (उ.प्र.)
- नाहर सिंह उर्फ निक्की, निवासी: ग्राम हर्रवा, थाना अरावली विहार, जिला अलवर (राजस्थान)
- सूरज चौधरी, निवासी: ग्राम गुबरारी, थाना मुरसान (हाथरस, उ.प्र.)
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ
वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए। कई लोगों ने पुलिस के तेज एक्शन की तारीफ की, तो कुछ ने तंज़ कसा कि “काश पुलिस बाकी अपराधों में भी इतनी ही सक्रिय दिखे।” कुल मिलाकर, ‘फिल्मी’ स्टाइल में हुई ये गिरफ्तारी नेटिज़न्स के लिए दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
आगे क्या?
Hathras पुलिस ने तस्करी, एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रूट, सप्लाई चेन, फाइनेंसिंग और पुराने सौदों की जांच के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। बरामद स्कॉर्पियो और जब्त खेप को सील कर फोरेंसिक और अन्य तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।