Raghuraj Singh statement: मंत्री विवादित बयान ‘होली के रंग से दिक्कत है तो हिजाब पहन लो’

यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि होली के रंग से जिसे दिक्कत हो, वह हिजाब पहन ले। इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Raghuraj Singh

Raghuraj Singh statement: यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसने सियासी माहौल को गर्मा दिया है। मंत्री Raghuraj Singh ने कहा कि होली के रंग से अगर किसी को दिक्कत हो रही है, तो वह हिजाब पहन ले। उन्होंने यहां तक कहा कि जैसे मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही पुरुष भी हिजाब पहन लें ताकि उनकी टोपी और शरीर सुरक्षित रहे। Raghuraj Singh के इस बयान के बाद राजनीति में हलचल मच गई है और कई नेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की है। बयान के बाद से सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के बयान समाज में तनाव फैलाने का काम करते हैं।

होली और जुमे की नमाज पर विवाद

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब उत्तर प्रदेश के संभल में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दोपहर दो बजे तक हिंदुओं को होली खेलने दी जाए और उसके बाद नमाज अदा की जाए। इसी बीच, सीओ अनुज चौधरी ने भी कहा कि अगर रंग से दिक्कत है तो घर में नमाज अदा करें। रघुराज सिंह ने इन बयानों से एक कदम आगे बढ़ते हुए होली से परेशानी होने पर हिजाब पहनने की बात कह दी।

बिहार में भी सियासत गरमाई

इस मामले में सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि बिहार में भी सियासत गरमा गई है। बीजेपी के कई नेताओं ने कहा कि अगर किसी को होली से परेशानी है तो वे घर में ही नमाज अदा करें। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बीजेपी के बाप का राज चल रहा है? प्रशांत किशोर ने भी इसी तर्ज पर तंज कसा है।

पुलिस प्रशासन ने किया सख्त इंतजाम

संभल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने अपील की है कि होली और जुमे की नमाज दोनों शांति से मनाई जाएं। कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी समाज में भाईचारे का संदेश दिया है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के उकसाने वाले बयान पर ध्यान न दें और आपसी सद्भाव बनाए रखें।

यहां पढ़ें: BJP MLA Ketki Singh: विधायक की विवादित मांग… अस्पताल में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बनाने की बात

Exit mobile version