Home Guard Recruitment: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। राज्य के होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 1,18,348 होमगार्ड स्वयंसेवकों के पद स्वीकृत हैं जिनमें से फिलहाल 73,421 होमगार्ड सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में 44,972 पद रिक्त हैं और इन पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
होमगार्ड के भत्तों में हुई बढ़ोतरी
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने यह भी बताया कि योगी सरकार के कार्यकाल में होमगार्ड जवानों को मिलने वाले भत्तों में लगातार बढ़ोतरी की गई है। पहले 27 अगस्त 2018 तक होमगार्ड जवानों को 375 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलता था जिसे बाद में बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन किया गया। फिर 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भत्ते को बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया। वर्तमान में होमगार्ड को 918 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वर्दी के लिए तीन हजार रुपये की राशि भी दी जाती है।
सपा विधायक के सवाल पर आया जवाब
शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सचिन यादव ने होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया था। इसके जवाब (Home Guard Recruitment) में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सरकार तेजी से रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में जुटी है।
यह भी पढ़े: अमृतसर में बीएसएफ हेडक्वार्टर के बाहर धमाका, आतंकी हैप्पी पासियां ने ली जिम्मेदारी
विदेशों में रोजगार के अवसर
विधानसभा सत्र के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने भी रोजगार को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से अब तक 5,600 श्रमिकों को रोजगार के लिए इज़राइल भेजा गया है और जल्द ही 5,000 और श्रमिकों को वहां भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विदेशों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है। जर्मनी में 5,000 नर्सों की मांग की गई है और वहां कार्यरत नर्सों को प्रतिमाह 2.5 लाख रुपये का वेतन दिया जा रहा है।
रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को मिला अवसर
अनिल राजभर ने बताया कि पिछले दो वर्षों में सेवायोजन कार्यालयों के माध्यम से विभिन्न रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिसके जरिए 4,75,510 अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। राज्य सरकार आगे भी रोजगार के नए अवसर पैदा करने और अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियां दिलाने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में होमगार्ड भर्ती और विदेशों में रोजगार की इन पहलियों से सरकार बेरोजगारी को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।