Ghazipur News: गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी 6 माह की बच्ची को चौजा पुल से मंगई नदी में फेंक दिया। बच्ची की डूबने से मौत हो गई। पुलिस (Ghazipur News) ने गोताखोरों की मदद से बच्ची का शव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां ने अपनी बच्ची को नदी में फेंका
सूत्रों के अनुसार आरोपी मां सुलेखा मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। उसका विवाह नायकडीह गांव में हुआ था और उसका पति गुजरात में काम करता है। सुलेखा हाल ही में अपने तीन बच्चों के साथ मायके आई थी। घटना के दिन सुलेखा अपने बच्चों के साथ मायके से ससुराल जा रही थी।
जब वे चौजा पुल पर पहुंचे तो अचानक उसने अपनी 6 माह की बच्ची को नदी में फेंक दिया। इस पर उसके अन्य दो बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
Delhi Blast Case: रोहिणी धमाके में हुआ विस्फोटक का इस्तेमाल, दीवार में हो गया था बड़ा छेद
पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मदद की। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्ची के शव को नदी से बाहर निकाला। आरोपी मां को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है। यह घटना क्षेत्र में हड़कंप मचा देने वाली है और सभी को हैरान कर रही है।