फैमिली के साथ एडवोकेट पहुंचे महाकुंभ और त्रिवेणी में लगाई डुबकी, फिर ऐसा क्या हुआ कि चारों की कार में मिली डेडबॉडी

Collision between car and truck on Lucknow Expressway: आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और ट्रक में टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। Collision between car and truck on Lucknow Expressway उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज बीते 13 जनवरी से हो चुका है। अब तक करीब 13 करोड़ से अधिक भक्तों ने संगम में स्नान कर पुण्ण कमाया है। साथ ही भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एडवोकेट संगमनगरी पहुंचे और परिवार के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाई। स्नान के बाद वह कार से अपने घर दिल्ली लौट रहे थे। तभी आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरे लेन पर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की भी कार के परखच्चे उड़ गए। वकील, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की हादसे के वक्त मौके में ही मौत हो गई।

तो शाएद चारों लोगों की जान बच जाती

कार और ट्रक के बीच टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कार के अंदर फंसे चारों लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलतता नहीं मिली। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार में फंसे पति-पत्नी के साथ मासूम बेटे और बेटी की लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों के परिवारवालों की सूचना दी। परिजन दिल्ली से यूपी के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी। इसी के कारण वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। अगर कार दूसरे लेन में नहीं जाती तो शाएद चारों लोगों की जान बच जाती है।

दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले

मृतक ओमप्रकाश आर्या दिल्ली हाईकोर्ट में वकील थे और दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले थे। पुलिस ं ने बताया कि वकील अपने परिवार के साथ कार के जरिए प्रयागराज गए हुए थे। उन्होंने परिवार के साथ महाकुंभ स्थित संगम में स्नान किया। डुबकी लगाने के बाद वो पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष, 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्ष के बेटा विनायक के साथ वापस दिल्ली जा रहे थे। कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर पहुंची, तभी ये हादसा हो गया। बताया गया है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई। सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। चारों की कार के अंदर ही मौत हो गई।

क्षतिग्रस्त वाहनों की वजह से जाम

हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे पूरे परिवार के शवों को बमुश्किल बाहर निकाला। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल की इमरजेंसी भेजा है।वहीं हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों की वजह से जाम हो गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों के हटवाने के बाद मार्ग सुचारू कराया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी गई है। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी हैं। कार के अंदर महाकुंभ का जल भी रखा हुआ था।

Exit mobile version