Siddharthnagar : जिला मुख्यालय पर स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर के पहल पर आज कैरियर काउंसलिंग फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह मंडलायुक्त बस्ती,विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती आर के भारद्वाज ने शिरकत की । दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया
हजारों की संख्या में जुटे छात्र छात्राएं, सीखे भविष्य के गुर
कैरियर काउंसिलिंग फेयर कार्यक्रम में जनपद भर के विभिन्न स्कूलों व कालेज से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग किया। केंद्रीय विद्यालय परिसर में विभिन्न संस्थाओं के कोचिंग सेंटर के स्टाल भी लगाए गए साथ ही उन कोचिंग संस्थानों के अनुभवी अध्यापक भी मौजूद रहे जिन्होंने बेहतर कैरियर के लिए छात्र छात्राओं को बेहतर सुझाव भी दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कविता शाह ,जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, केंद्रीय विद्यालय प्रधानाध्यापक सहित जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे ।
भटकना ना पड़े, इसलिए जरूरी है करियर काउंसलिंग- डीएम
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने बताया की जनपद के केंद्रीय विद्यालय में प्रथम एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग फेयर 2024 कार्यशाला का आयोजन किया गया इसका मुख्य उद्देश्य है की जिले के 9th स्टैंडर से लेकर 12 स्टैंडर के बच्चों को भविष्य के संबंध में दिशा देने के लिए एक नया पहल हम लोगों ने शुरू किया है विभिन्न विभागों द्वारा बच्चों को जानकारी दी जाएगी अभी मौजूद कार्यक्रम में लगभग बारह सौ बच्चे सीधे सीधे फायदा प्राप्त कर रहे है और आनलाईन यूट्यूब के माध्यम से तीस हजार बच्चे जुड़े हुए हैं ।
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा और पत्नी अंजली के साथ किया मतदान, सामने आया वीडियो
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने कहा की जनपद में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहै जनपद में बहुत अच्छे अच्छे एक्सपर्ट आए हैं जो बच्चों को कैरियर के संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिससे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को पास करने वाले छात्र छात्राएं को भविष्य में कैरियर संबंधी मदद मिलेगी ।