लखनऊ- राजधानी से दिल कोड झकझोरने वाली, मानवता को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है। आपको बता दें कि नाबालिक के सर से माता पिता का साया उठने के बाद दो सगी बहनों को एक परिवार अपने साथ ले गया। जिसकी प्रशंसा चारों ओर खूब जोर शोर से हुई थी।
बंधक बनाकर पिता ने किया बलात्कार
लेकिन किसी को यह नहीं पता था जिसकी आज वह प्रशंसा कर रहे हैं कल वहीं दरिंदा बन जाएगा। 12 साल की बच्ची को बंधक बनाकर दरिंदा रेप करता रहा उस मासूम को यह नहीं मालूम था कि जिसे वह अपना पिता समझती है। वह इतना बड़ा हैवान निकलेगा, कि वह अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार जैसी घिनोनी घटना को अंजाम देगा। जब इसकी जानकारी पास में रहने वाले एक व्यक्ति को हुई तो उसने बच्चों की देखरेख करने वाली संस्था को जानकारी दी। मामला बाल संरक्षण आयोग के संज्ञान में आते ही 181 को तत्काल हर संभव मदद के लिए लगाया गया बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए एक टीम बच्ची को सकुशल बरामद कर अपने साथ ले गई।
नाबालिक ने साझा किया अपना दर्द
बता दें कि यह पूरी घटना लखनऊ के बख्शी तालाब थाना क्षेत्र की है। बच्ची को बरामद करने के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि नाबालिक के साथ रेप की घटना की जानकारी उसकी पत्नी को थी। बलात्कारी के चंगुल से छूटने के बाद नाबालिक ने अपना दर्द साझा किया कहा मेरी बड़ी बहन को जंगल मे ले जाकर उसके साथ गलत हरकत की थी। उसके बाद उसके साथ भी वहीं हरकत होने लगी। हर दिन वह नाबालिक इस दर्द के समंदर से गुजर रही थी। 181 वन स्टॉप सेंटर ने बच्ची को निकालकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। अब बालिकाओं को बालिका ग्रह में रखा गया है।