(मोहसिन खान) नोएडा डेस्क। अक्सर सुनते है कि अगर किसी की सरकारी नौकरी लग जाए तो आस पड़ोस के लोग कि किलसने लगते है। लेकिन सोचिए कि अगर पत्नी ही पति की सरकारी नौकरी (Bijnor News) से जलने लगे और दिमाग में ये सोच ले कि किसी भी तरीके से पति की सरकारी नौकरी उसको मिला जाए तो फिर समझ लीजिए कि नतीजा भयानक और जानलेवा ही होगा। ऐसा ही एक मामला यूपी के बिजनौर ज़िले से सामने आया।
मामला 4 अप्रैल का है…नजीबाबाद इलाके के हल्दौर थानाक्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाले और रेलवे में तैनात दीपक कुमार नाम के शख्स की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो जाती है। मृतक की पत्नी शिवानी शोर मचाती है कि उसके पति को हार्ट अटैक आया और मौत हो गई। शिवानी ना केवल पति की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाती है बल्कि पोस्टमॉर्टम कराने से भी इनकार कर देती है लेकिन मौके पर पहुंचे मृतक दीपक के परिजन पोस्टमॉर्टम कराने की जिद्द पर अड़ जाते है। उसकी वजह ये कि उनको दीपक के गले पर कुछ निशान दिखाई दिए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर जो खुलासा उसने सभी के पैरों तले से जमीन खिसका दी क्योंकि बिजनौर में युवक का कत्ल ही नहीं बल्कि रिश्तों का भी कत्ल हुआ, पति-पत्नी के पवित्र बंधन का भी कत्ल हुआ।
पुलिस पूछताछ (Bijnor News) में कातिल कोई ओर नहीं बल्कि दीपक की पत्नी शिवानी ही निकली पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है कि आखिरकार इस हत्याकांड में उसके साथ और कौन शामिल था, क्योंकि दीपक की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई। वहीं पुलिस इस वारदात में प्रेम प्रसंग सहित कई एंगल पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: यूपी में मौसम का उलटफेर.. 40 जिलों में तापमान 40℃ पार, 8 से 13 अप्रैल तक बारिश की उम्मीद
यानि बिजनौर में भी एक ओर मुस्कान निकल आई। लेकिन यहां बार-बार सवाल यही उठ रहा है कि आखिरकार शिवानी ने पति दीपक की हत्या क्यों कि जबकि 17 जनवरी 2024 को दोनो की लव मैरिज हुई थी और दोनो का एक साल का बेटा भी है फिर आखिर ऐसी क्या वजह रही कि शिवानी पति की कातिल बन गई। क्योंकि पति की हत्या करने के बाद से लगातार पुलिस को गुमराह कर रही शिवानी गिरफ्त में आने के बाद भी पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे रही है। हत्याकांड में उसके अलावा कौन शामिल था इस सवाल पर शिवानी अब तक कई लड़कों के नाम ले चुकी है। बार-बार बयान बदल रही है।
क्योंकि सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि कातिल शिवानी के दाएं हाथ में फ्रैक्चर है तो ऐसे में अकेले में रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना नामुमकिन है। उधर जानकारी ये भी निकल कर सामने आ रही है कि पति की सरकारी नौकरी पाने के लिए पति दीपक की हत्या कर दी। दरअसल आपको बताते चलें कि (Bijnor News) दीपक पहले सीआरपीएफ में थे लेकिन 2023 में उन्होंने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़कर रेलवे ज्वाइन कर लिया था और शिवानी को लगता था कि वो दीपक की हत्या ऐसे करेगी कि हादसा लगे लेकिन कहते है ना कि जुर्म छिपाए नहीं छिपता।