लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सिविल लाइंस निवासी विवाहिता ने अपने पति और ससुर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पति ने उसके प्राईवेट पार्ट पर अपशब्द लिख और पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वह मुझे ब्लैकमेल करने लगा। पति ने ससुर के जरिए मेरी अस्मत लुटवाए जाने का प्रयास किया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
म्ुरादाबाद के सिविल लाइंस निवासी एक युवती ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि रात को पति कमरे में आया और मेरे शरीर के सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद पेन के जरिए प्राईवेट पार्ट में अपशब्द लिखे। पति ने गंदी करतूत की वीडियो भी बना ली। पीड़िता का कहना है कि ससुर ने भी उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की है। पीड़िता का आरोप है कि पति ने गंदे वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। साथ ही कहा कि मेरे पिता के साथ शारीरिक संबंध बनाओ।
होली में जबरन भेज दिया मायके
विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की। एक दिन पति ने ससुर को कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। ससुर ने दुष्कर्म का प्रयास किया तो मैंने शोर मचा दिया। डर के कारण दोनों घर से भाग गए। पीड़िता ने बताया कि पति-ससुर ने धमकी दी कि अगर शिकायत मायके य पुलिस में की तो वीडियो को वायरल कर देंगे। डर के कारण मैं चुप रही। आखिर में पति ने मुझे होली पर जबरन मायके भेज दिया। इसके बाद उसे कोई लेने नहीं आया।
पिता ने दिए थे 60 लाख रुपये
थाने में दर्ज कराए केस में पीड़िता ने बताया कि डेढ़ साल पहले उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले युवती को ताने देने लगे कि उनके बेटे को लग्जरी कार नहीं दी गई। पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता ने कार के लिए 60 लाख रुपये दिए थे। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।