वरिष्ठ IAS अधिकारी अनामिका सिंह ने लिया VRS, डेपुटेशन पर जाने को लेकर NOC न मिलना बनी वजह

वरिष्ठ IAS अधिकारी अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है। चर्चा है कि केंद्र में डेपुटेशन पर जाने के लिए NOC न मिलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। 2004 बैच की इस अधिकारी के VRS से यूपी के प्रशासनिक गलियारों में हलचल है।

IAS Anamika Singh

IAS Anamika Singh VRS: उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ IAS अधिकारी अनामिका सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) ले ली है। 2004 बैच की इस सक्षम और सक्रिय अधिकारी ने यह कदम तब उठाया है जब वह कथित तौर पर केंद्र सरकार में डेपुटेशन (प्रतिनियुक्ति) पर जाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं मिल पाया। इस निर्णय ने यूपी के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज कर दिया है।

हाल ही में, सितंबर में उनका बरेली कमिश्नर के तौर पर हुआ तबादला दो दिन बाद ही रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त बनाया गया था। नीति आयोग में डायरेक्टर के पद पर भी रह चुकीं अनामिका सिंह की सेवा से अचानक विदाई, प्रशासनिक गलियारों में बड़े सवाल खड़े कर रही है। उनके VRS के पीछे की वजह को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन NOC न मिलने को मुख्य कारण माना जा रहा है।

डेपुटेशन पर NOC को लेकर अटकलें

वरिष्ठ IAS Anamika Singh के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की खबर लखनऊ से सामने आई है। चर्चाओं के अनुसार, वह केंद्र में डेपुटेशन पर जाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थीं और इसके लिए राज्य सरकार से NOC की मांग कर रही थीं। NOC नहीं मिल पाने के कारण ही उन्होंने अपनी नौकरी से VRS ले लिया।

सितंबर में रद्द हुआ था तबादला

पिछले साल सितंबर में, IAS Anamika Singh को पहले बरेली का कमिश्नर बनाया गया था, लेकिन दो दिन के भीतर ही उनका यह तबादला रद्द कर दिया गया था। उस समय वह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में सचिव के रूप में कार्य कर रही थीं। तबादला रद्द होने के बाद, उन्हें खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त बनाया गया था। उस बदलाव पर भी काफी राजनीतिक और प्रशासनिक चर्चा हुई थी।

24 IAS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

इस बीच, प्रशासनिक हलके से एक अन्य खबर सामने आई है कि नए साल में 24 IAS अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। इनमें 2001 बैच के 4 IAS अधिकारी – शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव – प्रमुख सचिव बन जाएंगे। साथ ही, 2020 बैच के 20 IAS अधिकारी विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नत होंगे। मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में इस प्रमोशन के लिए डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) हो चुकी है, और 1 जनवरी 2026 को प्रमोशन आदेश प्रभावी हो जाएगा।

ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट, भावुक पोस्ट हुआ वायरल

Exit mobile version