Up के इस कॉलेज के छात्रों को मिल लाखों का पैकेज,प्लेसमेंट परसेंटेज से टूटा अब तक का रिकॉर्ड

IIT BHU ने 2024-25 प्लेसमेंट में नया इतिहास रचा है। इस बार छात्रों को मिला सबसे बड़ा पैकेज 2.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। ये इंस्टीट्यूट देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में मजबूती से अपनी जगह बनाए हुए है।

IIT BHU placement record: उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सबसे बेहतरीन कॉलेज माना जाता है बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT BHU)। हर साल यहां देश-विदेश की दिग्गज कंपनियां आती हैं और छात्रों को जॉब के लिए चुनती हैं। इस बार के प्लेसमेंट सीजन में तो IIT BHU ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।

IIT BHU प्लेसमेंट 2024-25: छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज

साल 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन में IIT BHU के एक छात्र को अब तक का सबसे ऊंचा पैकेज मिला करीब 2.20 करोड़ रुपये। इससे पहले 2021 में एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था। इस बार के प्लेसमेंट में कुल 1128 छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले, जबकि 424 छात्रों को इंटर्नशिप के लिए भी चुना गया।

11 छात्रों को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

इस प्लेसमेंट सीजन में IIT BHU के 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का सालाना सैलरी पैकेज मिला है। यह इंस्टीट्यूट के इतिहास में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है। औसत सैलरी पैकेज भी बढ़कर 22.79 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया है, जो पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है।

पिछले सालों की तुलना में कैसा रहा प्रदर्शन

सत्र सबसे ऊंचा पैकेज (रुपये में)

2021-22 2.15 करोड़
2022-23 1.20 करोड़
2023-24 1.68 करोड़
2024-25 2.20 करोड़

हर साल IIT BHU ने अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया मुकाम हासिल किया है। इससे साफ होता है कि यहां की पढ़ाई, ट्रेनिंग और करियर की तैयारी कितनी मजबूत है।

ये भी पढ़ें-घर को दीमक से सुरक्षित रखने के लिए ना करे पैसे बर्बाद, बस एक चीज़ से दीमक का होगा ख़ात्मा..

क्यों बनाएं IIT BHU को अपनी पहली पसंद?

देश-विदेश की टॉप कंपनियों का भरोसा

बढ़िया प्लेसमेंट रिकॉर्ड और इंटर्नशिप के मौके

मजबूत नेटवर्क और अनुभवी प्रोफेसर

बनारस जैसे ऐतिहासिक और शांत शहर में पढ़ाई

Exit mobile version