Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Etah: में बीज दुकानदार द्वारा किसानों को मक्का का गलत बीज देने से किसानों में भारी आक्रोश

Etah: में बीज दुकानदार द्वारा किसानों को मक्का का गलत बीज देने से किसानों में भारी आक्रोश

Etah: खबर एटा जनपद से है जहां बीज भंडार के दुकानदार ने विकासखंड अलीगंज के किसानों को मक्का का गलत बीज दे दिया, जिससे सैकड़ों किसान बेहद परेशान नजर आ रहे है। मक्का पकने के समय तक मक्का में दाने नही पड़े है, पीड़ित किसान जब बीज भंडार दुकानदारों के पास शिकायत करने गए तो बीज दुकानदार ने किसानों से अभद्रता करते हुए बीज का बिल छीन कर धक्का मारकर भगा दिया, जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है, सैकड़ों पीड़ित किसान अब एटा जिलाधिकारी से इस बीज दुकानदार की शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है और आक्रोशित किसानों ने कहा कि जब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा हम सभी किसान कल से जिलाधिकारी एटा कार्यालय पर बैठकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करगे, किसानों ने कहा कि जब तक गलत बीज बेचने वाले दुकान दारो पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी और किसानों की फसल का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम लोग कलक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहेगे।

आपको अवगत करा दें कि ये पूरा मामला विकासखंड अलीगंज का है, जहाँ ब्लॉक अलीगंज के गांव विल्सढ पट्टी्, रट्टटे नगला, वीरपुर आदि गाँवों में किसानों ने कड़ी मेहनत और लागत लगाकर चौमासी मक्का बोकर लगाई थी जिसमें दाना ना पड़ने से किसानों का बुरा हाल है, किसानों द्वारा नजदीकी बाजार अलीगंज, राजा का रामपुर विल्सढ आदि की दुकानो से वो मकका का बीज लिया था, पीड़ित किसानों ने उनकी दुकानों पर जाकर बीज दुकानदारो से खराब बीज की जब शिकायत करने गए तो दुकानदार ने बीज बिल छीनकर अपने पास रख लिया और किसानों से अभद्रता करते हुए धक्के मार कर दुकान से भगा दिया, जिससे आक्रोशित किसानों ने कहा कि जब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा हम सभी किसान कल से जिलाधिकारी एटा कार्यालय पर बैठकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करगे, वही किसानों ने कहा कि जब तक गलत बीज बेचने वाले दुकान दारो पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी और किसानों की फसल का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम लोग कालीन धरने पर बैठे रहेंगे।

Exit mobile version