हमीरपुर में युवक को 5 दबंगों ने बनाया बंधक, बेरहमी से पीटकर किया हैवानियत का घिनौना खेल

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के राठ कस्बे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कुछ बदमाशों ने पहले युवक को गवाकरुसके साथ खूब मारपीट की फिर उसके बाद उसके मुंह और गुप्तांगों में गंदगी भर दी।

Hamirpur News

Hamirpur News : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इलाके में दबंगों और आपराधिक तत्वों को अब पुलिस का खौफ नहीं रहा। ताजा मामला कार सवार बदमाशों के आतंक का सामने आया है। बाइक से जा रहे एक व्यक्ति को कार सवार पांच लोगों ने रोक लिया और बंधक बनाकर मारपीट की। पिटाई के बाद उसके मुंह और गुप्तांग में गंदगी भर दी गई। पीड़ित ने थाने में घटना की लिखित शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जिले के राठ कस्बे के गुलाब नगर मोहल्ला निवासी भरत कुमार के साथ यह शर्मनाक घटना घटी है, जिससे उसका परिवार दहशत में है। परिजनों ने बताया कि भरत कुमार की भैंस पिछले दिनों गायब हो गई थी। उसे ढूंढने के लिए वह बाइक से राठ कस्बे की नवीन गल्ला मंडी गए थे। गल्ला मंडी के पास कार सवार पांच लोगों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया और घसीटकर सुनसान जगह पर ले गए। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।

परिवारवालों ने लगाया आरोप 

परिवार का आरोप है कि पिटाई के बाद बदमाशों ने उसके मुंह और गुप्तांग में मिट्टी ठूंस दी। बंधक बनाए गए भरत कुमार को मिट्टी भी खिलाई गई। वह चीखता रहा, लेकिन बदमाशों का दिल नहीं पसीजा। किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंचा। भरत को खून से लथपथ देखकर परिवार के होश उड़ गए। उसे तुरंत नगर थाने ले जाया गया, जहां पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी।
पीड़ित का इलाज जारी

पुलिस ने घायल भरत कुमार को मेडिकल परीक्षण और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। बता दें कि इससे पहले इसी थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक को दरवाजा खटखटाने पर दबंग ने गोली मार दी थी। वहीं, पान मसाला थूकने से मना करने पर एक बुजुर्ग महिला को छत से नीचे फेंक दिया गया था। घायल महिला का अभी भी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बढ़ती घटनाओं से आम लोग स्तब्ध हैं। इस संबंध में राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version