बहन हुई हैवानियत की शिकार तो भाई का हुआ बुरा हाल- गोरखपुर में दहेज़ की बलि चढ़ी एक और बेटी

गोला क्षेत्र के पुलिस अधिकारी रत्नेश्वर सिंह ने जानकारी दी कि मृतका के भाई की शिकायत पर पति कुलदीप सहित तीन अन्य ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur

Gorakhpur incident: गोरखपुर में एक और दहेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में, एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया और उसकी जान ले ली। भाई ने यह भी बताया कि ससुराल के लोग दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारते थे और आए दिन ताने देते थे। पुलिस ने मृतका के पति और अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत

गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला की संदिग्ध हालातों में मौत की खबर ने सनसनी मचा दी। महिला के भाई उपेंद्र ने Gorakhpur पुलिस को बताया कि 2018 में उसकी बहन की शादी कुलदीप नामक व्यक्ति से हुई थी। शादी के दौरान जो भी दहेज की मांग की गई थी, उसे उनके परिवार ने हर संभव प्रयास करके पूरा किया था। इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार दहेज की नई-नई मांगें करते रहे और बहन को प्रताड़ित करते रहे।

दो बेटियों के जन्म के बाद बढ़ा अत्याचार

भाई ने बताया कि उसकी बहन ने दो बेटियों को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद ससुरालवालों का व्यवहार और कठोर हो गया। उन्होंने बहन को ताने मारना शुरू कर दिया कि वह मायके से और दहेज क्यों नहीं ला पाई और ऊपर से बेटियां पैदा कर दीं। इस वजह से उनकी शादी का खर्च कैसे उठाया जाएगा। ससुरालवालों के इस अत्याचार से परेशान होकर बहन ने एक बार भाई से संपर्क किया और अपनी पीड़ा साझा की। भाई ने उस वक्त ससुरालवालों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

लखनऊ में ट्रेन पलटाने की कोशिश… रेलवे ट्रैक पर गिराया पेड़ और पत्थर, जांच शुरू

शव के अंतिम संस्कार की जल्दबाजी

उपेंद्र का आरोप है कि उसकी बहन की मौत की सूचना उसे ससुरालवालों ने नहीं दी। बल्कि एक मोहल्ले के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उसकी बहन की मृत्यु हो चुकी है। जब भाई वहां पहुंचा तो देखा कि ससुराल वाले शव का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। मृतका के भाई के पहुंचने पर ही यह प्रक्रिया रुकी और Gorakhpur पुलिस को बुलाया गया।

Exit mobile version