इंडिया गठबंधन जारी रहेगा, UP उपचुनाव में कांग्रेस के साथ लड़ेगी सपा..अखिलेश का बड़ा बयान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को साफ कर दिया कि गठबंधन जारी रहेगा और कांग्रेस से मिलकर ही पार्टी यूपी का उप-चुनाव लड़ेगी।

Akhilesh Yadav : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद यूपी में उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश की 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद ये कयास लगने लगे थे कि इंडिया गठबंधन यूपी में टूटने की कगार है, मगर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को साफ कर दिया कि गठबंधन जारी रहेगा और कांग्रेस से मिलकर ही पार्टी यूपी का उप-चुनाव लड़ेगी।

बताया जा रहा है, कि सपा की छह प्रत्याशियों की लिस्ट में जारी होने के बाद गठबंधन में फूट की आशंकाएं होने लगी थीं। लेकिन अखिलेश यादव के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन उपचुनाव में भी जारी रहेगा।

Exit mobile version