India Alliance: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर असंजस बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पहले ही 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी सुनील सिंह ने खैर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का मन बना लिया है।
चैधरी सुनील सिंह ने बताया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव के साथ (India Alliance) टेलीफोनिक वार्ता की, जिसके बाद इंडिया गठबंधन की ओर से लोकदल को खैर विधानसभा सीट देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खैर विधानसभा जाट बहुल क्षेत्र है, जहां लोकदल के प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
चौधरी सुनील ने बताया कि लोकदल खैर विधानसभा सीट में जीत हासिल करने के लिए पहले से तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा, “फिलहाल हमनें किसी प्रत्याशी की उम्मीदवारी तय नहीं की है, लेकिन लोकदल की होने वाली बैठक में प्रत्याशी का नाम तय कर लिया जाएगा। खैर विधानसभा सीट हमारे लिए प्रतिष्ठा का (India Alliance) विषय है, इसलिए हमारी पार्टी इस सीट को निकालने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है।”
UP By-election: दिवाली-छठ से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 20 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
उन्होंने आगे कहा कि खैर विधानसभा सीट की जीत से 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। इस सीट पर लोकदल के पास जाट समुदाय का समर्थन है, जो कि चुनावी परिणामों में एक निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
अब देखना यह है कि लोकदल किस प्रत्याशी को मैदान में उतारता है और क्या वह अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन कर पाएगा। खैर की राजनीति अब जाटों की ताकत को उजागर करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन चुकी है, जो आगामी चुनावों में बड़ा बदलाव ला सकती है।