लखनऊ: त्योहारों के बाद अब रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ लग रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार सुबह 04:10 बजे से लखनऊ के रास्ते शुरू कर दिया है. इससे छठ पर्व के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को राहत मिली है.
रेल प्रशासन के अनुसार छठ पर्व के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए गोरखपुर स्टेशन से 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार सुबह 04:10 बजे से एक फेरे के लिए शुरू कर दिया गया है. यह ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से सुबह 09:25 बजे होते हुए 1,962 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनस पर शाम 04 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी सहित 21 बोगियां लगाई गई हैं.
इसी तरह से वापसी में बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (05054)का संचालन तीन नवम्बर (गुरुवार) को लखनऊ होकर एक फेरे के लिए किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से गुरुवार शाम 05:15 बजे चलकर दूसरे दिन की रात 01 बजे ऐशबाग से होते हुए तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग,कानपुर,कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली स्टेशनों पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सहारनपुर के स्टार पेपर मिल में लगी भयंकर आग, करोड़ों के नुकसान की जताई आशंका