सजा के बाद भी बढ़ने वाली है Irfan Solanki की मुश्किलें, कानपुर पुलिस हाईकोर्ट में करेगी एक और अपील

irfan-solanki-troubles-are-going-to-increase-even-after-the-sentenced-jail-kanpur-police-will-make-another-appeal-in-the-high-court

MLA Irfan Solanki: कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें सजा के बाद भी बढ़ती दिख रहीं हैं। दरअसल, कोर्ट द्वारा 7 जून को विधायक समेत पांच लोगों को 7 साल की जेल के साथ आर्थिक जुर्माना लगाया गया था। लेकिन कोर्ट के इस फैसले से कानपुर पुलिस नाखुश है। अब कानपुर पुलिस हाईकोर्ट में इरफान की सजा और बढ़ाने की अपील करेगी।

गौरतलब है कि साल 2022 में आगजनी के मुकदमे में कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजरायल आटा वाला, शरीफ और शौकत को 7 साल की सजा और 30,500 रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया था। न्यायालय ने 7 जून को ये फैसला सुनाया था।

21 महीनों से महाराजगंज जेल में बंद थे Irfan Solanki

Exit mobile version