उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचा रही है। वहीं राजधानी लखनऊ में लोग पिछले कई दिनों से पानी न आने से परेशान हो रहे है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पासी टोला मोहल्ले में पिछले कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है। कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। आज परेशान लोगों का सब्र का बांध टूट गया और वो लोग सड़कों पर उतर आए। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने हुसैनगंज से चारबाग जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया काफी देर तक जलकल विभाग व नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
लचर व्यस्थायें -प्रदर्शकारियों का आरोप
जिससे जाम की स्थिति बन गयी आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करती रही पर स्थानीय लोग हटने को राजी नहीं हुए। बड़ी मुश्किल से लोगों को सड़क से हटाया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाएं भी शामिल थी महिलाओं का आरोप है कि पिछले कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है पर न तो जलकल विभाग सुनवाई कर रहा न ही नगर निगम के अधिकारी। प्रदर्शकारियों का आरोप है कि उन्होंने ने कई अधिकारियों से अपनी शिकायत की पर किसी ने भी उनकी समस्या को दूर नहीं किया। जो पानी नलों में आ भी रहा है वो बदबूदार है जो पीने लायक नहीं है ऐसे में लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। यहां तक नहाने के लिए भी पानी नहीं है ऐसे में वो कहां जाए। प्रदर्शन की जानकारी होने के बाद सहायक अभियंता जलकल उत्कर्ष राय मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों का पारा और बढ़ गया लोगों ने सहायक अभियंता पर भी आरोप लगाया कि उनको भी कई बार शिकायत की गई न तो शिकायत का निस्तारण हुआ न ही पानी का टैंकर ही पहुंचा। ऐसे में सवाल खड़े होते है कि जब राजधानी में इतनी लचर व्यस्थायें हैं तो बाकी शहरों की स्थिति क्या होगी।