Jama Masjid : संभल की जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है, और शहर में 144 लागू किया गया है. संभल में हाई अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस-पीएसी तैनात है.
जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
संभल में जामा मस्जिद को मंदिर होने का दावा करने के बाद माहौल तनावपूर्ण है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए डीएम एसपी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. जामा मस्जिद के बाहर आरएएफ की दो कंपनी के साथ पीएसी को भी बुला लिया गया है. शहर में धारा 144, 163 लागू किया गया है.
हरिहर मंदिर होने का दावा
संभल की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष ने हरिहर मंदिर होने का दावा कर कोर्ट से सर्वे कराने की मांग की है. कोर्ट ने जामा मस्जिद के परिसर का सर्वे करने का आदेश भी दिया है. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, PAC, RRF के साथ फ्लैग मार्च किया. Sp or dm कैंप कोतवाली में किया है 36 लोगों को पावन भी किया है इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है.