Jaunpur news: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में शुक्रवार रात एक बड़ा हंगामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि घायल किन्नर को इलाज न मिलने से नाराज़ होकर करीब 20 से 25 किन्नर अस्पताल में घुस आए और जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में एक डॉक्टर समेत चार लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किन्नरों द्वारा मारपीट और हंगामा करते हुए देखा जा सकता है। अस्पताल प्रशासन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सवालों के घेरे में है। डीएम ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने अज्ञात किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूपी के जौनपुर में किन्नरों ने अस्पताल में घुसकर सरकारी डॉक्टरों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। डॉक्टरों पर आरोप था कि किन्नरों के घायल साथी को डॉक्टरों ने हॉस्पिटल से बिना उपचार के भगा दिया था। इसी बात पर किन्नरों का पूरा झुंड हॉस्पिटल गए पहुंचा और मारपीट-तोड़फोड़ की। वहीं डॉक्टरों का… pic.twitter.com/XLzty7kfnl
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) June 1, 2025
इलाज न मिलने पर भड़के किन्नर
शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में अचानक 20-25 किन्नरों का दल घुस आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किन्नरों ने सर्जिकल टेबल पर चढ़कर उत्पात मचाया और डॉ. पवन सिंह को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव करने आए नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट और वार्डबॉय पर भी हमला किया गया। किन्नरों ने आरोप लगाया कि एक घायल किन्नर को इलाज देने से डॉक्टरों ने मना किया और अपमानजनक व्यवहार किया। जवाब में किन्नर समुदाय की प्रमुख अक्षिता अन्य किन्नरों के साथ अस्पताल पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया जो हिंसा में बदल गया।
#जौनपुर में एक घायल किन्नर को सरकारी अस्पताल में इलाज नही मिला. बात बढ़ी तो अस्पताल स्टाफ ने किन्नरों से अभद्रता कर दी
किन्नरों के ग्रुप ने एक साथ मिलकर अस्पताल में हमला बोला और डॉक्टर्स, स्टाफ को जमकर पीटा. इतना पीटा कि पीट-पीटकर बाहर तक खींच लाये
सरकारी अस्पतालों के नाम यह… pic.twitter.com/0QW5XP0Iky
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) June 1, 2025
अस्पताल प्रशासन बेबस, पुलिस पहुंचने तक फरार हुए किन्नर
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। पूरे 45 मिनट तक अस्पताल में भय और अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस बीच कई मरीज और तीमारदार वहां से भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अधिकतर किन्नर फरार हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात किन्नरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जिला अस्पताल जौनपुर में किन्नरों का हंगामा, ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई करती नजर आ रही है..इस सरकार में एक बात तो बिलकुल साफ़ है अधिकारी कर्मचारी इतना निरंकुश हो गया है कि वो आम जनता की एक भी बात नहीं मानता है….. pic.twitter.com/GCICIlGqle
— Parmanand Azamgarhi (@parmanandyadavv) May 31, 2025
सीएमएस की चेतावनी, डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार
Jaunpur सीएमएस डॉ. केके राय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सबसे जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो डॉक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे। अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी उठाई गई है।
किन्नर समुदाय ने रखी अपनी बात, DM ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
शनिवार सुबह किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों ने Jaunpur जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। Jaunpur डीएम ने आश्वासन दिया कि घटना के हर पहलू की जांच होगी—चाहे वो किन्नर को चोट कैसे लगी, या फिर इलाज में लापरवाही का आरोप। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के साथ संवेदनशीलता जरूरी है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।जौनपुर अस्पताल में हुई यह घटना न सिर्फ अस्पताल प्रशासन की विफलता दिखाती है बल्कि समाज के संवेदनशील वर्गों के साथ बेहतर संवाद और सम्मानजनक व्यवहार की भी आवश्यकता को उजागर करती है। अब देखना यह है कि जांच निष्पक्ष होती है या नहीं।