Jaunpur child theft: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ‘बच्चा चोर’ होने के झूठे शक में दो साधुओं के साथ भीड़ ने बर्बरतापूर्वक मारपीट की। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के फैजबाग के पास शनिवार को हुई, जब साधु दान ले रहे थे। एक युवक ने उन पर अपनी छोटी बच्ची को डराकर ले जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया, जिसके बाद देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गई और साधुओं पर हमला कर दिया। लोगों ने लात-घूंसे, बेल्ट और लाठियों से उनकी पिटाई की, जिससे एक साधु जान बचाने की कोशिश में नाले में जा गिरा।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में कानून-व्यवस्था तार-तार हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब तक चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
सरेराह दो साधुओं की बर्बर पिटाई
बच्चा चोर के शक में लोगों ने बेल्ट से पीटा
तमाशबीन बनी रही भीड़, कोई नहीं आया बचाने
भभूत लगाए साधुओं पर दनादन बरसती रही बेल्ट
न क़ानून दिखा, न क़ानून का डर
तीन-तीन आइपीएस संभाल रहे ज़िले की कमान, फिर भी नहीं बचा पाए क़ानून का इक़बाल@jaunpurpolice pic.twitter.com/PWe8im5TRJ— Aditya Prakash Bhardwaj (@aditya_kanha) December 13, 2025
भीड़ की बर्बरता: साधुओं पर लात-घूंसे और बेल्ट की बरसात
Jaunpur में गालों और माथे पर भभूत लगाए दो साधु फैजबाग इलाके में दान के लिए घूम रहे थे। इसी दौरान, एक युवक अपनी छोटी बच्ची के साथ उनके पास आया और साधुओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने बच्ची को डराकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। साधुओं ने इस बात से इनकार किया तो युवक उनसे उलझ गया।
कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। युवक के आरोप लगाते ही भीड़ ने बिना कोई सच्चाई जाने दोनों साधुओं पर हमला बोल दिया। कोई शख्स बेल्ट से ताबड़तोड़ वार कर रहा था, तो कोई लात-घूंसे और लाठियां चला रहा था। साधु खुद को बचाने के लिए भागे, लेकिन भीड़ ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। मारपीट के इसी दौरान एक साधु असंतुलित होकर पास के नाले में गिर गया।
पुलिस की नींद टूटी, 4 हिरासत में
दिनदहाड़े Jaunpur फैजबाग के पास यह अत्याचार घंटों तक चलता रहा, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाद में, पुलिस को जैसे-तैसे सूचना मिली तो साधुओं को प्राथमिक उपचार करवाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया।
हालांकि, इस बर्बरतापूर्ण मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद Jaunpur पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठे और पुलिस की नींद टूट गई। आनन-फानन में पुलिस ने एक्शन लिया। एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और वीडियो फुटेज के आधार पर अब तक चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।










